अलवर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. लगातार आपराधिक घटनाएं होने से यहां से निकलने वाले मुसाफिर अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. सोमवार देर रात में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर फायरिंग व लूटपाट का मामला सामने आया, जहां देहरादून से सवाई माधोपुर जा रहे एक पिकअप चालक के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर लाखों रुपये लूट लिए और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित की ओर से मंगलवार को रैणी थाने में मामला दर्ज कराया गया.
पीड़ित पिकअप चालक अजीत शर्मा ने बताया कि वह अपने साथी मोहित प्रजापत के साथ सोमवार रात को देहरादून में पिकअप से अमरूद खाली कर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते सवाई माधोपुर जा रहे थे. इस दौरान वह रात में पिनान टोल प्लाजा से करीब 3 किलोमीटर आगे रैणी थाना अंतर्गत चेनल नं.132.6 पर बाथरूम के लिए रुका. अजीत ने बताया कि जब वह पिकअप में वापस बैठने लगा, इस दौरान 4-5 अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाश उनके पास से 2 लाख 78 हजार रुपये, हाथ में पहने हुए चांदी के कड़े, घड़ी व मोबाइल लेकर फायरिंग कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को अवगत कराया गया और रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया.
रैणी थाना अधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि पीड़ित चालक की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक करवाई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जाएंगे.