मशीन को एक साथ ढेरों काम करते देख चकराए किसान, शिवराज से डिमांड दिलाओ सुपर सीडर वरदान - Super Seeder Machine Benefits
मॉडर्न फार्मिंग मशीनरी खेतों में हाड़ तोड़ मेहनत करने वाले किसानों के लिए वरदान हैं. इस ऑर्टिकल में जानेंगे कि सुपर सीडर मशीन का क्या है चमत्कारी काम. कैसे किसानों के लिए देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विभाग का यह ऑल इन वन मशीन एक साथ कई काम करके किसानों का समय और पैसा दोनों बचाती हैं.
किसानों के लिए खजाने से कम नहीं है सुपर सीडर मशीन (ETV Bharat)
Seeder Machine Wheat Paddy Farming:आज के इस अत्याधुनिक युग में खेती को लाभ का सौदा बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आज हम एक ऐसी ही मशीन के बारे में आपको जानकारी देंगे जो किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि ये मशीन एक साथ कई मशीनों का काम करती है. ये मशीन आपको समय और पैसे भी बचाएगी. अगर एक बार इस मशीन को आप घर लेकर आ गए तो यह आपकी अच्छी कमाई भी करा देगी. आखिर इस मशीन में क्या खास है, कौन सी मशीन है और इसकी क्या उपयोगिता है आइए जानते हैं...
किसानों के लिए खजाने से कम नहीं है सुपर सीडर मशीन (ETV Bharat)
सुपर है 'सुपर सीडर मशीन'
शहडोल कृषि अभियांत्रिकी विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर रितेश प्यासी बताते हैं कि ''यह सुपर सीडर मशीन किसानों के लिए बहुत ही सुपर है, क्योंकि यह मशीन एक साथ कई काम करेगी. जिससे किसानों का समय और लागत भी बचेगी. साथ ही इस मशीन का उपयोग करने से किसानों की मिट्टी भी उपजाऊ होगी और समय-समय पर अपनी फसलों की खेती भी कर पाएंगे.''
ऑल इन वन है ये मशीन
रितेश पयासी ने बताया कि ''ये मशीन जैसे ही धान की फसल कटती है, उसके बाद किसानों को अगली फसल के लिए खेत को तैयार करने में कम से कम 15 दिन लग जाते हैं, क्योंकि खेतों की जुताई करना व उसकी सफाई करने में समय लगता है, लेकिन सुपर सीडर मशीन से धान काटते ही किसान सीधे खेतों में इस मशीन को चलाएंगे, जिससे खेतों की जुताई व बुवाई भी हो जाएगी और सुपर सीडर मशीन में आगे रोटावेटर लगा हुआ है, जिसके माध्यम से जो खेत में डंठल व खरपतवार होंगे, वह कटकर मिट्टी में मिल जाएंगे. जिससे आगे चलकर वह खाद का भी काम करेंगे. इसके अलावा सीड बुवाई के लिए व खेत को लेवल करने के लिए इसमें अलग से सुविधा है, जिससे एक साथ खेत के कई काम होंगे.''
रोटावेटर का काम भी करेगी ये मशीन (ETV Bharat)
धान की फसल में भी काम आएगी ये मशीन
असिस्टेंट इंजीनियर पयासी कहते हैं कि ''यह मशीन गेहूं के बुवाई के लिए तो शानदार है ही, इसके अलावा इसमें धान के फसल की भी बुवाई कर सकते हैं. बस इसमें इस बात का ध्यान रखना है कि इस मशीन में एक बॉक्स में धान के साथ-साथ डीएपी भी मिक्स करना पड़ेगा, जिससे बराबर दर में आपके बीज खेतों पर पड़ेगें और डीएसआर तकनीक से आप खेतों में धान की बुवाई भी इससे कर सकते हैं.''
रोटावेटर का काम भी करेगी ये मशीन
इतना ही नहीं ये मशीन सचमुच में सुपर है, क्योंकि यह एक साथ कई मशीनों का काम करती है. अगर आप अपने खेत में सिर्फ रोटावेटर चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 10 मिनट में उसके कुछ नेट खोलने होंगे और इसके बाद अपने खेतों में सिर्फ रोटावेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मतलब अगर ये मशीन आप लेकर आ जाते हैं, तो फिर आपको रोटावेटर खरीदने की जरूरत नहीं है. रोटावेटर का काम भी ये मशीन लगातार करेगी और इस तरह आपके रोटावेटर के पैसे भी बच जाएंगे.
मशीन के फायदे
सुपर सीडर मशीन के फायदे बताते हुए असिस्टेंट इंजीनियर रितेश पयासी कहते हैं कि ''इसके कई फायदे हैं. पहला फायदा है कि गेहूं की बुवाई जब आप करेंगे तो 15 दिन पहले आपकी बुवाई हो जाएगी, आपको खेत तैयार करने में समय नहीं लगेगा, क्योंकि धान की कटाई करते ही आप सीधे गेहूं की बुवाई इस मशीन के माध्यम से कर सकेंगे. इसके अलावा जब आप इस मशीन से गेहूं की बुवाई करेंगे तो धान के फसल की कटाई के बाद जो नमी खेतों में बनी रहती है उसका उपयोग कर सकेंगे. इस तरह गेहूं में आपका एक सिंचाई का पानी भी बच जाएगा. साथ ही जब समय से आपके गेहूं की फसल कट जाएगी तो गेहूं की नमी से आप तीसरी फसल भी ले सकते हैं. इसके लिए आपके पास पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.''
आखिर सुपर सीडर मशीन कहां मिलेगी? इसको लेकर रितेश पयासी ने बताया कि जो भी मध्य प्रदेश शासन के पंजीकृत डीलर हैं, उनके माध्यम से इन्हें खरीदा जा सकता है. इस मशीन की कीमत ढाई लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक है. इस मशीन पर 1 लाख 5 हज़ार रुपये तक का अनुदान भी है. ये सुपर सीडर मशीन ग्रामीण युवा किसानों के लिए रोजगार का एक अच्छा माध्यम बन सकता है. ये मशीन उन किसानों के लिए ठीक है, जो किसान खेती किसानी में मशीनों को किराए से चलाते हैं. एक रोटावेटर मशीन खरीदने के लिए आपको लगभग 1 लाख 20 हज़ार से 1 लाख 40 हज़ार रुपये तक खर्च करना पड़ेगा. सुपर सीडर मशीन खरीदने पर यह मशीन आपको अनुदान के बाद 1 लाख 45 हज़ार से 1 लाख 95 हज़ार रुपये के बीच में पड़ जाएगी. जिसमें आपको सुपर सीडर मशीन भी मिल जाएगी, साथ ही रोटावेटर भी मिल जाएगा.