ETV Bharat / technology

कार की खिड़की खोल AC बंद कर चलने से बचता या उड़ता है पेट्रोल? आंखें खोल देगी ये जानकारी - Keeping AC on consumes less fuel

आम आदमी सोचता है कि कार का एसी ऑन करने पर फ्यूल ज्यादा खर्च होता है. खर्च से बचने के लिए लोग कार का एसी बंद करके विंडो डाउन कर देते हैं. वह गर्मी से परेशान हो जाएंगे, लेकिन एसी ऑन नहीं करते. आपकी इस परेशानी को आज हम दूर करते हैं. बता दें एसी ऑन करने से फ्यूल ज्यादा खर्च नहीं होता है.

KEEPING AC ON CONSUMES LESS FUEL
कार का AC बंद और विंडो डाउन करने से नहीं बचेगा फ्यूल (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 10:41 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 2:48 PM IST

KEEPING AC ON CONSUMES LESS FUEL: आपने देखा होगा कि अक्सर लोग कार में एसी बंद करके विंडो ओपन करके बैठते हैं. इसकी कई वजह होती है. कई लोगों को कार में उल्टी की समस्या होती है तो किसी को सफोकेशन होता है, लेकिन ज्यादातर लोग कार का एसी बंद करके विंडो ओपन इसलिए रखते हैं, क्योंकि वे फ्यूल बचाने की कोशिश करते हैं. उन्हें लगता है कि अगर वह एसी चालू रखेंगे तो कार ज्यादा तेल पिऐगी और बार-बार फ्यूल फिल कराना होगा. जिसमें खर्च ज्यादा आएगा. आपको बता दें एसी बंद करने से कार का फ्यूल बचाने के बजाए और खर्च होता है.

फ्यूल बचाने एसी बंद करके चलाते हैं कार

हमारे देश में मिडिल क्लास परिवार का सपना एक घर अच्छी नौकरी और एक गाड़ी का होता है. समाज में अपना स्टेटस बनाए रखने के लिए शख्स कार खरीदता है, लेकिन उसके मेंटनेंस को लेकर वह परेशान हो जाता है. वह मेहनत करके कार खरीदता है, तो बड़े चाव से अपने परिवार के साथ सवारी करने निकल जाता है, लेकिन खर्च का ज्योदा बोझ न बढ़े, इसके लिए एसी को बंद कर देता है. यहां तक कि अगर उबाल मारने वाली गर्मी में भी वह कार का एसी ऑन नहीं करता है, क्योंकि आम आदमी और न जानन वाले लोग यह समझते हैं कि एसी ऑन करने से फ्यूल ज्यादा खर्च होता है. हम सब जानते हैं कि देश में पेट्रोल-डीजल के भाव आए दिन आसमान छूते रहते हैं.

यहां पढ़ें...

सीनियर सिटीजन को रेलवे का बड़ा तोहफा! मुफ्त में करेंगे रेल यात्रा, बस करना होगा ये काम

फर्स्ट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रूट फाइनल! यूपी के इस शहर से मुंबई तक चलाने की तैयारी, मध्य प्रदेश में 5 स्टॉप

एसी नहीं विंडो ओपन करने से खर्च होता है फ्यूल

भिंड से ऑटोमोबाइल इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि 'एसी ऑन होने पर फ्यूल खर्च नहीं होता है, इसकी वजह बता दें कि एसी सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट कंप्रेशर होता है. कंप्रेशर इंजन से चलता है और इंजन फ्यूल से चलता है. इसका सीधा मतलब है कि एसी फ्यूल से चल रहा होता है. जब इंजीनियर्स कार डिजाइन करते हैं तो वह ध्यान रखते हैं कि कार का एरोडायनामिक बहुत अच्छा हो, जिससे कार पर एयर डेग कम लगे और गाड़ी पर कम फ्यूल खर्च हो. जब हम कार का विंडो यानि की शीशा नीचे कर देते हैं तो कार का एयरोडायनामिक सिस्टम खत्म हो जाता है और कार ज्यादा फ्यूल पीती है. इतना तो एसी चालू रखने पर भी फ्यूल खर्च नहीं होता है.'

KEEPING AC ON CONSUMES LESS FUEL: आपने देखा होगा कि अक्सर लोग कार में एसी बंद करके विंडो ओपन करके बैठते हैं. इसकी कई वजह होती है. कई लोगों को कार में उल्टी की समस्या होती है तो किसी को सफोकेशन होता है, लेकिन ज्यादातर लोग कार का एसी बंद करके विंडो ओपन इसलिए रखते हैं, क्योंकि वे फ्यूल बचाने की कोशिश करते हैं. उन्हें लगता है कि अगर वह एसी चालू रखेंगे तो कार ज्यादा तेल पिऐगी और बार-बार फ्यूल फिल कराना होगा. जिसमें खर्च ज्यादा आएगा. आपको बता दें एसी बंद करने से कार का फ्यूल बचाने के बजाए और खर्च होता है.

फ्यूल बचाने एसी बंद करके चलाते हैं कार

हमारे देश में मिडिल क्लास परिवार का सपना एक घर अच्छी नौकरी और एक गाड़ी का होता है. समाज में अपना स्टेटस बनाए रखने के लिए शख्स कार खरीदता है, लेकिन उसके मेंटनेंस को लेकर वह परेशान हो जाता है. वह मेहनत करके कार खरीदता है, तो बड़े चाव से अपने परिवार के साथ सवारी करने निकल जाता है, लेकिन खर्च का ज्योदा बोझ न बढ़े, इसके लिए एसी को बंद कर देता है. यहां तक कि अगर उबाल मारने वाली गर्मी में भी वह कार का एसी ऑन नहीं करता है, क्योंकि आम आदमी और न जानन वाले लोग यह समझते हैं कि एसी ऑन करने से फ्यूल ज्यादा खर्च होता है. हम सब जानते हैं कि देश में पेट्रोल-डीजल के भाव आए दिन आसमान छूते रहते हैं.

यहां पढ़ें...

सीनियर सिटीजन को रेलवे का बड़ा तोहफा! मुफ्त में करेंगे रेल यात्रा, बस करना होगा ये काम

फर्स्ट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रूट फाइनल! यूपी के इस शहर से मुंबई तक चलाने की तैयारी, मध्य प्रदेश में 5 स्टॉप

एसी नहीं विंडो ओपन करने से खर्च होता है फ्यूल

भिंड से ऑटोमोबाइल इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि 'एसी ऑन होने पर फ्यूल खर्च नहीं होता है, इसकी वजह बता दें कि एसी सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट कंप्रेशर होता है. कंप्रेशर इंजन से चलता है और इंजन फ्यूल से चलता है. इसका सीधा मतलब है कि एसी फ्यूल से चल रहा होता है. जब इंजीनियर्स कार डिजाइन करते हैं तो वह ध्यान रखते हैं कि कार का एरोडायनामिक बहुत अच्छा हो, जिससे कार पर एयर डेग कम लगे और गाड़ी पर कम फ्यूल खर्च हो. जब हम कार का विंडो यानि की शीशा नीचे कर देते हैं तो कार का एयरोडायनामिक सिस्टम खत्म हो जाता है और कार ज्यादा फ्यूल पीती है. इतना तो एसी चालू रखने पर भी फ्यूल खर्च नहीं होता है.'

Last Updated : Aug 2, 2024, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.