हैदराबाद: Realme 14 Pro 5G सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है. कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट के जरिए एक पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. इस फोन सीरीज में रियलमी Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G समेत कुल 2 स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है. आइए हम आपको इस फोन की भारत में लॉन्च होने की डेट और टाइम के साथ-साथ कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में भी बताते हैं.
Realme 14 Pro 5G Series की लॉन्च डेट कंफर्म
यह फोन 1.5K क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले का साथ आएगा, जिसके पतले बेजल्स की मोटाई सिर्फ 1.6mm होगी. इस सीरीज के फोन रियलमी इंडिया के ई-स्टोर के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. कंपनी ने इस फोन सीरीज का एक टीज़र भी रिलीज किया है, जिसमें दावा किया गया है कि इसमें एआई ज़ूम क्लैरिटी के साथ 120x Zoom सपोर्ट होगा और यह ट्रिपल फ्लैश लाइट के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा. फोन पिंक, पर्पल, ब्लैक और व्हाइट कलर्स के ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा.
इन दोनों फोन्स के लॉन्च से पहले पारस गुगलानी नाम के एक टिप्स्टर ने प्रमोशनल पोस्टर्स लीक किया था. इन पोस्टर्स के मुताबिक Realme 14 Pro 5G में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है, जो 45W के SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. इसके अलावा Realme 14 Pro+ 5G में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7s Gen 3 SoC दिया जाएगा, जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. इस चिपसेट के साथ इस फोन में 80W का SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.