हैदराबाद: मंगलवार को ओपनएआई ने अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) में टास्क्स (Tasks) नाम का एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूज़र्स को फ्यूचर एक्शन्स और रिमांडर्स को शेड्यूल कर पाएंगे. फिलहाल, यह फीचर बीटा वर्ज़न में है और यह धीरे-धीरे ChatGPT Plus, Team और Pro सब्सक्राइबर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. चैटजीपीटी में टास्क्स फीचर को पेश करने का मतलब है कि ओपनएआई वर्चुअल असिस्टेंट सर्विस में कदम रखने की कोशिश कर रही है ताकि गूगल असिस्टेंट, एप्पल सिरी और अमेज़न एलेक्सा जैसे वर्चुअल असिस्टेंट्स को टक्कर दी जा सके.
ओपनएआई ने पेश किया नया फीचर
चैटजीपीटी का यह नया फीचर 'टास्क्स', यूज़र को भविष्य में करने वाले किसी काम को शेड्यूल करने का मौका देगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने किसी पसंदीदा सिंगर के म्यूज़िक कार्यक्रम के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो आप चैटजीपीटी के इस फीचर टास्क्स को यह काम दे सकते हैं कि जब उस म्यूज़िक कार्यक्रम की टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हो, तब वो आपको टिकट खरीदने का काम याद दिलाएं.
इसी तरह से अगर आप किसी कॉमेडी शॉ या क्रिकेट मैच को देखने के लिए टिकट की बिक्री शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और डर है कि कहीं आप भूल न जाएं तो आप चैटजीपीटी के टास्क्स फीचर को इसका टास्क दे सकते हैं. इसके अलावा आप टास्क्स को लेटेस्ट न्यूज़ सुनाने या मौसम की जानकारी देने के लिए कह सकते हैं. कुल मिलाकर, चैटजीपीटी का टास्क, उसी तरह से काम करेगा, जैसा कि गूगल असिस्टेंट या अमेज़न एलेक्सा करते हैं.
Tasks फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?