नई-जनरेशन Maruti Suzuki Swift में मिल सकते हैं Fronx और Brezza के फीचर्स, जानें कब होगी लॉन्च - Maruti Suzuki India - MARUTI SUZUKI INDIA
Maruti Suzuki India अपनी लोकप्रिय हैचबैक Maruti Swift की नई-जनरेशन को लॉन्च करने वाली है. लेकिन इसकी लॉन्च से पहले इसके बारे अहम जानकारी सामने आई है. ताजा जानकारी के अनुसार इस कार में कई फीचर्स कंपनी की Fronx और Brezza से लिए जा सकते हैं.
हैदराबाद: घरेलू कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India अपनी नई-जनरेशन Maruti Suzuki Swift को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस कार को आगामी 9 मई 2024 को लॉन्च करेगी. लेकिन इसकी लॉन्च से पहले इस लोकप्रिय हैचबैक के बारे कुछ अहम जानकारी सामने आई है.
Maruti Suzuki Swift
बता दें कि इस हैचबैक के नई-जनरेशन मॉडल को पहले ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचा जा रहा है, इसलिए इसके बारे काफी जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं. हालांकि, ताजा जानकारी के अनुसार भारत-स्पेक मॉडल अपने बड़े सिबलिंग्स Maruti Fronx और Brezza से चुनिंदा फीचर्स लेने वाला है.
Maruti Suzuki Swift
इन दो मॉडलों से लिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी हेडलैंप और छह एयरबैग (सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड) जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, सभी 4-पावर विंडो और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी मिलेगी.
Maruti Suzuki Swift
जहां तक इंजन की बात है तो इसके बारे में पहले ही जानकारी सामने आई थी कि नई-जनरेशन Maruti Swift के हुड के नीचे सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस कार में Z-सीरीज ke नया 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है. इस इंजन का पावर आउटपुट मौजूदा इंजन से कम होगा. यह इंजन 80 बीएचपी की पावर और 108 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा.
Maruti Suzuki Swift
इस हैचबैक का मौजूदा इंजन 88 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. कंपनी नए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देगी. जहां इसका पावर आउटपुक कम होगा, वहीं माना जा रहा है कि इसकी फ्यूल इकोनॉमी पहले से ज्यादा बेहतर होगी. कंपनी बाद में इसका CNG वेरिएंट भी बाजार में उतारेगी.