हैदराबाद: आज का समय सोशल मीडिया का है और यूजर्स सोशल मीडिया लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर एंटरटेन करते रहते हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर बड़ी संख्या में यूजर्स आए दिन एक से बढ़कर एक रील्स भी बनाते रहते हैं. इस बीच आपके लिए खुशखबरी है कि इंस्टाग्राम शेयर्ड रीलों के बेस्ड पर व्यक्तिगत और निजी फीड बनाने के लिए यूजर्स के लिए एक नया 'ब्लेंड' फीचर पेश कर सकता है. नया फीचर यूजर्स को काफी पसंद आएगा. हालांकि, यह सुविधा अभी भी इंटरनल प्रोटोटाइप स्टेप में है और अभी तक इसका बाहरी रूप से परीक्षण नहीं किया गया है.
अब Reels बनाने में आएगा और मजा, इंस्टाग्राम का 'ब्लेंड' फीचर बनाएगा और शानदार - Instagram Reels new feature - INSTAGRAM REELS NEW FEATURE
Instagram Reels new feature : इंस्टाग्राम रील्स एक नए ब्लेंड फीचर के साथ वापस आ सकता है. यदि आप भी रील्स बनाने के शौकिन हैं तो यहां दिया गया है कि यह कैसे काम करेगा, जानिए यहां.
Published : Apr 1, 2024, 4:37 PM IST
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम जल्द ही एक नया 'ब्लेंड' फीचर जोड़ सकता है जो यूजर्स को उनके दोस्तों के लिए एक निजी फीड बनाने की परमिशन देगा. इस बता दें कि यदि आप भी इंस्टाग्राम रील्स बनाते हैं तो आपको यह फीचर पसंद आएगा. दरअसल, इंस्टाग्राम लोकप्रिय एप्स में से एक है, जो यूजर्स के लिए किसी जुड़े हुए विषय पर छोटी अवधि के वीडियो को शानदार तरीके से शेयर करके अपने दोस्तों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने का एक लोकप्रिय तरीका रहा है और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी रहा है.
इंस्टाग्राम लोगो बोस्टन यूएसए में एक सेल फोन पर साल 2022 में देखा गया था. वहीं, यूरोप में फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के विज्ञापन-मुक्त वर्जन के लिए भुगतान करने का ऑप्शन मिल रहा है. एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए पलुजी ने लिखा इंस्टाग्राम ब्लेंड पर काम कर रहा है. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग फीचर Spotify फीचर की तरह ही है, जो यूजर्स अपने पसंदीदा गानों को एक साझा प्लेलिस्ट में कलेक्ट करने की अनुमति देता है.