हैदराबाद: पूरी दुनिया में क्रिकेट जगत में शायद सचिन तेंदुलकर जैसा महान नाम कोई हो. 'मास्टर ब्लास्टर' के नाम से मशहूर सचिन को क्रिकेट के अलावा महंगी लग्जरी कारों का भी शौक है. इस क्रिकेटर के पास कई लग्जरी और सुपरकार्स मौजूद हैं. हाल ही में उन्हें अपनी नई Lamborghini Urus में देखा गया, जिसकी कीमत 4.18 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी उनके पास कई कारें हैं.
भारत के प्रतिष्ठित बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और उनकी Lamborghini Urus की तस्वीरें 'Supercars Club India' ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं. इनमें से एक तस्वीर में सचिन अपनी एसयूवी की ड्राइवर सीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस बीच, अन्य तस्वीरों में उनकी एसयूवी एक स्टेडियम के बाहर खड़ी दिखाई दे रही है. Lamborghini Urus S सचिन तेंदुलकर की पहली लेम्बो बन गई है.
उन्होंने अपनी SUV के लिए बेहद क्लासी दिखने वाला ब्लू एलियोस कलर चुना है. यह एक ग्लॉसी मटैलिक ब्लू कल है, जिसे सिल्वर अलॉय व्हील्स के साथ जोड़ा गया है. इस कार में 22-इंच के डायमंड-कट मशीन्ड अलॉय व्हील लगाए गए हैं. यह बताना सही रहेगा कि जब सचिन तेंदुलकर ने इस एसयूवी की डिलीवरी ली थी, तो इसमें उरुस परफॉर्मेंट-स्टाइल कार्बन फाइबर विंग का फीचर नहीं था.
यह कार्बन फाइबर फ्रंट स्प्लिटर, साइड स्कर्ट और रियर डिफ्यूज़र के साथ भी नहीं आया था. हालांकि, हालिया तस्वीरें इन सभी मॉडिफिकेशन के साथ दिखाई दे रही हैं. सबसे अधिक संभावना यह है कि सचिन तेंदुलकर ने उन्हें किसी आफ्टरमार्केट ब्रांड से खरीदा हो. सबसे अधिक संभावना है, यह मैन्सरी से हो सकता है, जो एक लोकप्रिय ब्रांड है, जो Urus के लिए बॉडी किट और बॉडी पार्ट्स बनाता है.