हैदराबाद: Honda Cars India भारत में इलेक्ट्रिक कारों पर ध्यान देने जा रही है और इस योजना में कंपनी अपनी मौजूदा Honda Elevate को शामिल करने वाली है. जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी Elevate आधारित एक इलेक्ट्रिक एसयूवी को स्थानीय रूप से बनाएगी. हालांकि इसका ब्रांड नाम अलग होगा, लेकिन इसे Elevate के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया जाएगा और इसे 2026 और 2027 के बीच लॉन्च किया जाएगा. खास बात यह है कि वैश्विक लॉन्च से पहले इस कार को भारत में उतारा जाएगा, ऐसे में इसे स्थानीय तौर पर बनाया जा सकता है.
किससे होगा मुकाबला
Honda Elevate पर आधारित ईवी का मुकाबला सीधे तौर पर Maruti e-Vitara, Hyundai Creta EV, Kia Carens EV, Tata Nexon EV, MG ZS EV, Tata Curvv EV, Mahindra BE 6 और Toyota Urban एसयूवी के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन जैसी कारों से हो सकता है.
इसका मतलब है कि कंपनी इस कार की कीमत 20 लाख से 26 लाख रुपये के बीच निर्धारित कर सकती है. यह एक नया उभरता हुआ सेगमेंट है जो अगले साल आकार लेगा. यह निश्चित रूप से रेगुलर Elevate से ऊपर आएगा, जिसके बारे में Honda का कहना है कि इसे BEV के तौर पर पेश करने के लिए HEV तकनीक से अलग कर दिया जाएगा.