दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Apple यूजर्स को सरकार ने किया आगाह, डिवाइसेस के लिए जारी की ये चेतावनी - Government issues warning devices

Government important warning for Apple devices :केंद्र सरकार ने iPad, iPhone के साथ ही एप्पल यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है. सरकार ने यूजर्स को सतर्क करते हुए बताया है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं. आप भी iPhone, iPad या एप्पल के अन्य डिवाइस को यूज करते हैं तो ध्यान से पढ़िए पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 19, 2024, 11:01 PM IST

हैदराबाद:इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री (एमईआईटीवाई) की साइबर सिक्योरिटी मॉनिटरिंग ऑर्गेनाइजेशन और भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने आईफोन, आईपैड के साथ ही सफारी ब्राउजर, विजन प्रो, मैकबुक और एप्पल वॉच समेत एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. यूजर्स की लापरवाही या कमजोरी और हैकर्स को लेकर केंद्र सरकार ने यह गंभीर चेतावनी जारी की है. यूजर्स को रिस्क से बचने के लिए अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह दी है.

एप्पल यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी

बता दें कि 15 मार्च को जारी पहली चेतावनी में सीईआरटी-इन ने कहा कि एप्पल के आईओएस और आईपैडओस में कई कमजोरियां पाई गई हैं, जिस वजह से हैकर्स का पलड़ा भारी हो सकता है और लापरवाही में शर्तों से इनकार करने, मनमाना कोड भेजने, प्राइवेट या सेंसिटिव जानकारी पाने और उसका गलत इस्तेमाल करने में वे सफल हो सकते हैं. साइबर सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि ये कमजोरियां कई कारणों से मौजूद हैं, जिनमें ब्लूटूथ, मीडिया रिमोट, फोटो, सफारी और वेबकिट शामिल है. इसके साथ ही इसमें एक्सटेंशन किट, शेयर शीट, मेमोरी करप्शन, लॉक स्क्रीन और टाइमिंग साइड चैनल में प्राइवेसी से संबंधित मुद्दे भी हैं.

एप्पल यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी

ये डिवाइस हो सकते हैं प्रभावित
चेतावनी के अनुसार 16.7.6 से पहले के वर्जन जैसे iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone के अलावा iOS और iPadOS वर्जन पर भी प्रभाव डाल सकती है. साइबर सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि यूजर्स को इन कमजोरियों से खुद को बचाने के लिए अपने iPhone और iPad को लेटेस्ट वर्जन के साथ समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए. इसके साथ ही Apple Vision Pro, Apple TV HD, Apple TV 4K, Apple Watch Series 4 और बाद के वर्जन पर भी इफेक्ट डाल सकते हैं. इन डिवाइसेज को भी अपडेट करते रहें.

यह भी पढ़ें:भारत में लॉन्च हुआ इशारों से चलने वाला Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन, कीमत जान बोल पड़ेंगे OMG!

ABOUT THE AUTHOR

...view details