दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

वित्त वर्ष 2024 में भारत ने छुआ डिजिटल भुगतान लेनदेन का नया आंकड़ा, 3,659 लाख करोड़ रुपये पहुंचा UPI पेमेंट - Digital Payment in India

भारत में डिजिटल पेंमेंट लगातार बढ़ कही है. केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि डिजिटल भुगतान लेनदेन की संख्या वित्त वर्ष 2017-18 में 2,071 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 18,737 करोड़ हो गई है.

UPI payment increased in India
भारत में बढ़ा UPI पेमेंट (फोटो - ANI Photo)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Sep 21, 2024, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत में डिजिटल भुगतान लेनदेन की संख्या वित्त वर्ष 2017-18 में 2,071 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 18,737 करोड़ हो गई है, जो 44 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) है. इसके अलावा, वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) के दौरान लेनदेन की मात्रा 8,659 करोड़ तक पहुंच गई है.

वित्त वर्ष 2024 में लेनदेन का मूल्य 1,962 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 3,659 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो 11 प्रतिशत की सीएजीआर है. इसके अलावा, वित्त वर्ष 2025 के आखिरी 5 महीनों में, कुल लेनदेन मूल्य बढ़कर 1,669 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जैसा कि मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने बताया है.

इस बीच, यूपीआई लेनदेन की मात्रा वित्त वर्ष 2017-18 में 92 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 13,116 करोड़ हो गई, जो 129 प्रतिशत की सीएजीआर है. यूपीआई लेनदेन का मूल्य वित्त वर्ष 2017-18 में 1 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 23-24 में 200 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 138 प्रतिशत की सीएजीआर वृद्धि है.

पिछले 5 महीनों में कुल लेनदेन मूल्य बढ़कर 101 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यूपीआई अब सात देशों में लाइव लेनदेन की सुविधा देता है, जिसमें यूएई, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरीशस जैसे प्रमुख बाजार शामिल हैं.

पिछले वित्तीय वर्षों की तुलना में, डिजिटल भुगतान परिदृश्य ने देश में उल्लेखनीय विस्तार प्रदर्शित किया है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि "भागीदार बैंकों और फिनटेक प्लेटफार्मों के बढ़ते नेटवर्क द्वारा उपयोग में आसानी ने यूपीआई को देश भर में लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए वास्तविक समय के भुगतान का सबसे पसंदीदा तरीका बना दिया है."

आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में पीयर-टू-मर्चेंट (पी2एम) लेन-देन का योगदान 62.40 प्रतिशत तक पहुंच गया, जहां 85 प्रतिशत लेन-देन 500 रुपये तक के मूल्य के हैं. डिजिटल भुगतान क्रांति अपनी सीमाओं से आगे बढ़ रही है. एसीआई वर्ल्डवाइड रिपोर्ट 2024 के अनुसार, वैश्विक रीयल-टाइम भुगतान लेन-देन का लगभग 49 प्रतिशत भारत में हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details