हाय गर्मी! नहीं कहेंगे बाय गर्मी... ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहना है तो खरीदें 2 हजार से भी कम कीमत के ये कूलर्स - Best air coolers - BEST AIR COOLERS
Best Air Cooler Under 2000 : भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है तो ऐसे में गर्मियों में आप ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहने के लिए कूलर खरीदने की तैयारी में हैं और लो बजट में कूलर खरीदना चाहते हैं तो 2 हजार से भी कम कीमत के ये शानदार कूलर्स आपको जरूर पसंद आएंगे.
हैदराबाद: चिलचिलाती धूप और तपन, लू से राहत चाहिए तो फिर ठंडा-ठंडा कूल-कूल रास्ता अपनाना ही पड़ेगा. दुकान हो या घर हर जगह इस ठंडक की दरकार है. ऐसे में बजट में एयर कूलर मिल जाए तो क्या बात है...सही कहा ना... मिनी एयर कूलर न केवल हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स को राहत देने वाले हैं बल्कि यह दुकानदारों और घर के लिए कम कीमत में कूलर की तलाश कर रहे लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद है. ऐसे में हम कुछ कलेक्शन यहां आपके लिए लेकर आए हैं तो झट से देखिए और फट से खरीद कर ले आइए...और हां गर्मी को बाय-बाय कहना ना भूलिएगा.
1. SMIRLY पोर्टेबल AC मिनी कूलर फैन गर्मी से तो आपको राहत देगा ही बल्कि यह आपके बजट में भी आएगा. पोर्टेबल डिजाइन और कम बिजली की खपत के साथ यह कूलर गर्मी में आपको भीषण गर्मी से दूर कर ठंडक का अनुभव कराने के लिए पर्याप्त हैं. SMIRLY ब्रांड का यह कूलर कहीं भी एडजस्ट हो सकता है और इसका वजन भी हल्का है. इस कूलर की एयर स्पीड 3 है. अमेजन पर यह कूलर उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,499 है.
2. ComSaf मिनी पोर्टेबल एयर कूलर फैन में एक कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन में आता है. हाइड्रो-चिल टेक्निक और डबल कूलिंग जेट की विशेषता के साथ आप 10 घंटे तक के रनटाइम के साथ बार-बार रिफिल किए बिना ठंडक का अहसास कर सकते हैं. मिनी कूलर गर्मी से तुरंत राहत के लिए बेहद आरामदायक है. कॉमसैफ ब्रांड का यह कूलर टेबल पर भी एडजस्ट किया जा सकता है. इसकी क्षमता 10 वाट है. यह पोर्टेबल, हल्का और धूल फिल्टर भी है. यह कूलर भी अमेजन पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,399 है.
2 हजार से कम कीमत के कूलर्स
3. एनटीएमवाई पोर्टेबल एयर कंडीशनर फैन या एयर कूलर यूजर्स को कम कीमत में डबल आनंद देता है. यूएसबी से चलने वाले इस कूलर को आप इसे घर, कार्यालयों या बाहरी उपयोग के लिए भी लगवा सकते हैं. इस कूलर के ब्रांड का नाम एनटीएमवाई है और यह पोर्टेबल होने के साथ ही इसमें टाइमर भी है. 600 मिलीलीटर पानी की क्षमता वाले इस कूलर की स्पीड 3 है और यह रिमोट से कंट्रोल होता है. अमेजन पर यह 1,599 में उपलब्ध है.
4. SAMISKO Infinizy Mini पोर्टेबल एयर कूलर फैन ऑफिस हो या घर दोनों जगहों के लिए बेस्ट है. कूलर के ब्रांड का नाम सैमिस्को है, जो कि छोटा और पोर्टेबल होने के साथ ही कम बिजली खपत वाला है. इसकी स्पीड भी 3 है. अमेजन पर उपलब्ध इस कूलर की कीमत 1520 है.
5.एनटीएमवाई पोर्टेबल एयर कंडीशनर फैन कूलिंग के लिए बेस्ट है. एनटीएमवाई ब्रांड का यह कूलर फ्रीस्टैंडिंग होने के साथ ही पोर्टेबल भी है. 600 मिलीलीटर पानी क्षमता के साथ 10 वाट वाले इस फैन की स्पीड 3 है. इस कूलर की कीमत 1,669 है.