कोटा:नए साल के अवसर पर कोटा पुलिस ऑपरेशन नश्वर के जरिए कोचिंग एरिया में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी सिटी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण कोचिंग एरिया है. इसके साथ ही पूरे शहर में ड्रग्स और गांजे के उपलब्धता पर अंकुश लगाया जाएगा. इसके लिए ऑपरेशन नश्वर शुरू किया जा रहा है. कहीं भी कोटा शहर में कोई भी सूचना है, तो कोटा कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप या फिर मोबाइल नंबर पर सूचना दें. उसकी पहचान को गुप्त रखी जाएगी. हमें सूचना चाहिए, इसके बाद हम आधिकारिक कार्रवाई करेंगे. नशे की तस्करी पर भी पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी.
डॉ दुहन ने बताया कि साल 2024 में भी कोचिंग एरिया में हमनें काफी नवाचार किए थे. ये छात्र-छात्राओं के वेलफेयर और सुरक्षा के लिए थे. इसमें मेटा से कोलैबोरेशन किया गया था. एसओएस पैनिक बटन एप भी दिया गया था. साथ ही कालिका पेट्रोलियम यूनिट भी कोचिंग एरिया में फोकस कर रही है. पुलिस की उपस्थिति पैदल गश्त या फिर अस्थाई चौकियां उनके माध्यम बढ़ाई गई थी. बच्चों के साथ सीधा संवाद भी किया है. इसके लिए थानाधिकारी, डीएसपी, एडिशन एसपी और मेरे स्तर पर भी किया गया है.