राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नए साल पर कोचिंग एरिया में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, कोटा पुलिस चलाएगी ऑपरेशन नश्वर - KOTA POLICE CAMPAIGN AGAINST DRUGS

कोटा पुलिस ऑपरेशन नश्वर के जरिए कोचिंग एरिया में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है.

Kota City SP Amrita Duhan
एसपी सिटी डॉ अमृता दुहन (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 5:14 PM IST

कोटा:नए साल के अवसर पर कोटा पुलिस ऑपरेशन नश्वर के जरिए कोचिंग एरिया में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी सिटी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण कोचिंग एरिया है. इसके साथ ही पूरे शहर में ड्रग्स और गांजे के उपलब्धता पर अंकुश लगाया जाएगा. इसके लिए ऑपरेशन नश्वर शुरू किया जा रहा है. कहीं भी कोटा शहर में कोई भी सूचना है, तो कोटा कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप या फिर मोबाइल नंबर पर सूचना दें. उसकी पहचान को गुप्त रखी जाएगी. हमें सूचना चाहिए, इसके बाद हम आधिकारिक कार्रवाई करेंगे. नशे की तस्करी पर भी पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी.

कोचिंग छात्रों के लिए पुलिस मुस्तैद (ETV Bharat Kota)

डॉ दुहन ने बताया कि साल 2024 में भी कोचिंग एरिया में हमनें काफी नवाचार किए थे. ये छात्र-छात्राओं के वेलफेयर और सुरक्षा के लिए थे. इसमें मेटा से कोलैबोरेशन किया गया था. एसओएस पैनिक बटन एप भी दिया गया था. साथ ही कालिका पेट्रोलियम यूनिट भी कोचिंग एरिया में फोकस कर रही है. पुलिस की उपस्थिति पैदल गश्त या फिर अस्थाई चौकियां उनके माध्यम बढ़ाई गई थी. बच्चों के साथ सीधा संवाद भी किया है. इसके लिए थानाधिकारी, डीएसपी, एडिशन एसपी और मेरे स्तर पर भी किया गया है.

पढ़ें:

अब कमांड में लगेंगे 500 कैमरे: वर्तमान में अभय कमांड सेंटर से 520 कैमरे संचालित हैं. इसके अलावा 2025 में 500 और कैमरे लगेंगे. इससे निगरानी बढ़ेगी. यह काफी बड़ा कदम होगा. साइबर क्राइम सबसे ज्यादा चुनौती भरा है. ऐसे अपराध व पीड़ितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. साइबर थाने को संसाधनों से लैस किया जाएगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 15 लाख का अनुदान दिया है और यह आगे मिलता रहेगा. साइबर थाने पर तैनात स्टाफ की ट्रेनिंग भी हम लगातार करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details