जैसलमेर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर कल, 22 जनवरी से BSF हाई अलर्ट पर जा रही है. सरहद पर BSF का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू होगा, जो 29 जनवरी तक चलेगा. इस ऑपरेशन को सर्द हवा नाम दिया गया है. गणतंत्र दिवस को देखते हुए भारत-पाकिस्तान की सीमा पर चौकसी को बढ़ाया गया है.
गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल 24 घंटे तारबंदी के पास चौकस निगाहों से रखवाली करती है. ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सेक्टर हेडक्वार्टर के सभी अधिकारी व जवान सीमा पर मौजूद रहेंगे. 29 जनवरी तक बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनकी हौसला अफजाई करने अधिकारी भी तैनात रहेंगे. इन दिनों सीमान्त इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी के मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध भी छा जाती है.
पढ़ें: बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई: बॉर्डर के पास हथियारों की खेप बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि इस धुंध का फायदा उठाकर कोई घुसपैठ ना कर सके. इसलिए बीएसएफ 'ऑपरेशन सर्द हवा' अभियान चला रही है. इस दौरान 22 से 29 जनवरी तक सभी अधिकारी व जवान सीमा पर तारबंदी के पास मौजूद रहेंगे. सभी के पास आधुनिक हथियार भी होंगे और कई तकनीकी इंस्ट्रूमेंट भी होंगे, जिससे कोहरे और धुंध में साफ साफ देखा जा सके. बीएसएफ के अधिकारी गाड़ियों व ऊंटों आदि से तारबंदी के निकट लगातार पेट्रोलिंग करेंगे. दुर्गम इलाकों में जहां गाड़ियां नहीं जा पाती हैं, वहां कैमल पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाएगी. ऑपरेशन के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग भी एक्टिव रहती है. इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है और हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है.