धौलपुर : जिले के आंगई पार्वती बांध में से पानी छोड़े जाने के कारण एक बार फिर से पार्वती नदी अपने उफान पर चल रही है. ऐसे में राजाखेड़ा क्षेत्र से होकर गुजर रही नदी में भी पानी की जोरदार आवक हुई है. राजाखेड़ा के गन्हैदी, नादोली गांव की रपट पर तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है. सोमवार सुबह मौके पर कोई कर्मचारी नहीं होने से बिना रोक टोक पानी की तेज रफ्तार के बीच लोग गोता लगाते हुए दिखाई दिए. वहीं, कुछ युवा नदी की तेज लहरों के बीच ट्यूब डालकर उस पर स्टंट करते हुए दिखाई दिए.
नदी में फिर से हुई पानी की आवक :डांग और करौली क्षेत्र से पानी की आवक जारी रहने के बाद पार्वती बांध में से पानी छोड़े जाने के कारण करीब हफ्तेभर बाद फिर से पार्वती नदी अपने उफान पर चल रही है. इससे राजाखेड़ा क्षेत्र में नदी में भी पानी की भारी आवक हुई है. ऐसे में नदी की रपटों पर भी तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रहती है.
पढे़ं.पार्वती नदी की रपट पर 6 फीट पानी की चादर, जिला मुख्यालय से करीब 40 गांव का कटेगा संपर्क
मौके पर नहीं दिखा कोई कर्मचारी :पार्वती नदी में पानी छोड़े जाने के बाद रपट पर तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है. ऐसे में ग्रामीण नदी में नहाने के लिए गोता लगा रहे हैं, जिनपर रोक-टोक करने के लिए कोई भी कर्मचारी मौके पर तैनात नहीं दिखा. सोमवार सुबह करीब 9 बजे नदी की रपट पर चार से पांच फीट पानी की चादर चल रही है. ग्रामीण अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में ट्यूब डालकर गोता लगा रहे हैं, जिससे कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
उतंगन नदी में डूबने से हुई थी युवक की मौत :राजाखेड़ा क्षेत्र से होकर गुजर रही उतंगन नदी में 15 अगस्त को थाना क्षेत्र के भगतों का पुरा निवासी एक 19 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई थी, जिसका शव दूसरे दिन घटनास्थल से करीब 7 से 8 किलोमीटर दूर मिला था. इस घटना के बाद न तो ग्रामीणों ने और न ही प्रशासन ने ही कोई सबक लिया है. मामले को लेकर राजाखेड़ा तहसीलदार से जानकारी करनी चाही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद जिला कलेक्टर को मामले से अवगत कराया गया है.