नालंदा: बिहार के नालंदा में हर्ष फायरिंग से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात श्राद्ध कर्म में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया. जिसमें एक युवक की गोली लगने से इलाज के क्रम में मौत हो गई है. मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र भवानी बिगहा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र आशीर्वाद कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
श्राद्ध कर्म में बार बालाओं का डांस: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव निवासी अशोक प्रसाद की मां के श्राद्ध कर्म में बार बालाओं का डांस कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान गांव का ही एक युवक अवैध हथियार लेकर बार बालाओं के साथ स्टेज पर डांसने करने लगा. इस दौरान उसने अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की लेकिन स्थानीय प्रशासन को न तो कार्यक्रम की भनक लगी न ही रात भर हो रही हर्ष फायरिंग की आवाज सुनाई दी.
युवक के सिर में लगी गोली: वहीं अवैध हथियार से कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली युवक के सिर में जा लगी. मृतक घर का इकलौता चिराग था, जो इंटर का छात्र था. युवक को इलाज के लिए पीएचसी करायपरसुराय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक डांस के दौरान मोबाइल से वीडियो और सेल्फी ले रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीएचसी पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.