बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्राद्धकर्म में बार बालाओं का डांस, Video बना रहे युवक के सिर में लगी गोली, दर्दनाक मौत - FIRING IN NALANDA

नालंदा में श्राद्धकर्म के दौरान बार बालाओं का डांस देख रहे युवक की गोली लगने से मौत. हत्या या हादसा पुलिस सुलझा रही गुत्थी.

FIRING IN NALANDA
नालंदा में हर्ष फायरिंग से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2024, 12:00 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में हर्ष फायरिंग से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात श्राद्ध कर्म में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया. जिसमें एक युवक की गोली लगने से इलाज के क्रम में मौत हो गई है. मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र भवानी बिगहा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र आशीर्वाद कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

श्राद्ध कर्म में बार बालाओं का डांस: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव निवासी अशोक प्रसाद की मां के श्राद्ध कर्म में बार बालाओं का डांस कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान गांव का ही एक युवक अवैध हथियार लेकर बार बालाओं के साथ स्टेज पर डांसने करने लगा. इस दौरान उसने अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की लेकिन स्थानीय प्रशासन को न तो कार्यक्रम की भनक लगी न ही रात भर हो रही हर्ष फायरिंग की आवाज सुनाई दी.

नालंदा में युवक की गोली लगने से मौत (ETV Bharat)

युवक के सिर में लगी गोली: वहीं अवैध हथियार से कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली युवक के सिर में जा लगी. मृतक घर का इकलौता चिराग था, जो इंटर का छात्र था. युवक को इलाज के लिए पीएचसी करायपरसुराय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक डांस के दौरान मोबाइल से वीडियो और सेल्फी ले रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीएचसी पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हर्ष फायरिंग में गई कई जान:बता दें कि एक माह पूर्व भी हिलसा अनुमंडलीय क्षेत्र में एक युवक की हर्ष फायरिंग में जान चली गई थी. जिसका मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. हर्ष फायरिंग के दौरान नालंदा में अब तक कई जानें जा चुकी है. वहीं हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिली है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"आज सुबह 4 बजे सूचना मिली कि एक युवक को गोली लगने के बाद अस्पताल लाया गया है. बीती रात श्राद्ध कर्म में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया. जिसमें एक युवक की गोली लगने से इलाज के क्रम में मौत हो गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."-सुमित कुमार, हिलसा डीएसपी, नालंदा

पढ़ें-CM नीतीश के गृह जिला में बार बालाओं के ठुमके पर खुशियां मनाते हैं जदयू नेता और कार्यकर्ता..VIDEO VIRAL - Bar girl dance in JDU program

ABOUT THE AUTHOR

...view details