ETV Bharat / state

DM के आदेश की स्कूल संचालक उड़ा रहे धज्जियां, कंपकंपाती ठंड में बच्चों की जान से खिलवाड़ - SCHOOLS OPEN IN SIWAN

सिवान में एक निजी स्कूल खुलेआम डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ाता नजर आया. कड़ाके की ठंड के बावजूद बच्चों को स्कूल बुलाया गया.

schools Open in Siwan
सिवान में स्कूल बंद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2025, 8:00 PM IST

सिवान: बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है. वहीं पठन पाठन पर भी इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर सिवान जिलाधकारी के द्वरा लगातार कुछ दिनों से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छूट्टी का आदेश जारी किया गया है. जिससे छोटे बच्चे इस ठंड की चपेट में आने से बच सकें. वहीं दूसरी तरफ निजी स्कूल संचालक इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

कड़ाके की ठंड में बच्चों की जान से खिलवाड़: पूरा मामला जिले के मैरवा प्रखंड के में स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल का है. जहां जिलाधकारी के आदेश के बावजूद भी स्कूल खोलकर बच्चों को बुलाया गया. वहीं जब इसका वीडियो बनाया जाने लगा तो पहले स्कूल संचालक के द्वारा वीडियो बनाने को मना किया गया. जब उनसे पूछा गया कि जिलाधकारी का आदेश 15 तक स्कूल बंद का है. तो आनन फानन में स्कूल की छुट्टी कर दी गई.

जिलाधकारी के आदेश की उड़ाई धज्जियां: वैसे निजी स्कूलों में मनमानी का मामला यह कोई नया नहीं है. अक्सर बुक और एडमिशन के नाम पर ज्यादा पैसे वसूलने की बात सामने आती रही है. वहीं इस बार जिलाधकारी के आदेश का भी निजी स्कूल संचालक धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद स्कूल संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है.

क्या कहते हैं स्कूल संचालक: इस पूरे मामले पर ज्ञान निकेतन स्कूल के प्रधानाध्यापक से बातचीत की गई. जिस पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीती देर रात 10 बजकर 45 मिनट पर डीएम का लेटर मिला था. जिसको ग्रुप में डाल दिया गया था लेकिन आज बच्चे आये हुए थे. जिसके बाद उनकी छुट्टी कर दी गई. वहीं कुछ बच्चे गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर आये थे. वहीं पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह से सम्पर्क नहीं हो सका है.

"देर रात 10 बजकर 45 मिनट पर डीएम का लेटर मिला था. जिसको ग्रुप में डाल दिया गया था, हालांकि आज सुबह बच्चे स्कूल आये हुए थे. बाद में उनकी छुट्टी कर दी गई."-प्रधानाध्यापक, ज्ञान निकेतन स्कूल

पढ़ें-बच्चों को ले जा रही मैजिक वैन पलटी, स्कूल खुलते ही बड़ा हादसा, नशे में था चालक! - NALANDA ROAD ACCIDENT

सिवान: बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है. वहीं पठन पाठन पर भी इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर सिवान जिलाधकारी के द्वरा लगातार कुछ दिनों से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छूट्टी का आदेश जारी किया गया है. जिससे छोटे बच्चे इस ठंड की चपेट में आने से बच सकें. वहीं दूसरी तरफ निजी स्कूल संचालक इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

कड़ाके की ठंड में बच्चों की जान से खिलवाड़: पूरा मामला जिले के मैरवा प्रखंड के में स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल का है. जहां जिलाधकारी के आदेश के बावजूद भी स्कूल खोलकर बच्चों को बुलाया गया. वहीं जब इसका वीडियो बनाया जाने लगा तो पहले स्कूल संचालक के द्वारा वीडियो बनाने को मना किया गया. जब उनसे पूछा गया कि जिलाधकारी का आदेश 15 तक स्कूल बंद का है. तो आनन फानन में स्कूल की छुट्टी कर दी गई.

जिलाधकारी के आदेश की उड़ाई धज्जियां: वैसे निजी स्कूलों में मनमानी का मामला यह कोई नया नहीं है. अक्सर बुक और एडमिशन के नाम पर ज्यादा पैसे वसूलने की बात सामने आती रही है. वहीं इस बार जिलाधकारी के आदेश का भी निजी स्कूल संचालक धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद स्कूल संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है.

क्या कहते हैं स्कूल संचालक: इस पूरे मामले पर ज्ञान निकेतन स्कूल के प्रधानाध्यापक से बातचीत की गई. जिस पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीती देर रात 10 बजकर 45 मिनट पर डीएम का लेटर मिला था. जिसको ग्रुप में डाल दिया गया था लेकिन आज बच्चे आये हुए थे. जिसके बाद उनकी छुट्टी कर दी गई. वहीं कुछ बच्चे गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर आये थे. वहीं पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह से सम्पर्क नहीं हो सका है.

"देर रात 10 बजकर 45 मिनट पर डीएम का लेटर मिला था. जिसको ग्रुप में डाल दिया गया था, हालांकि आज सुबह बच्चे स्कूल आये हुए थे. बाद में उनकी छुट्टी कर दी गई."-प्रधानाध्यापक, ज्ञान निकेतन स्कूल

पढ़ें-बच्चों को ले जा रही मैजिक वैन पलटी, स्कूल खुलते ही बड़ा हादसा, नशे में था चालक! - NALANDA ROAD ACCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.