भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत विशेष न्यायाधीश उत्पाद 2 ने शराब तस्करी मामले में मुकदमे की सुनवाई करते हुए भागलपुर के गौतम कुमार राम को 6 साल की सजा सुनाई है. साथ ही उनपर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.
न्यायालय ने ठोस कदम उठाया:मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर में पूर्ण शराबबंदी को लेकर माननीय न्यायालय द्वारा ठोस कदम उठाया गया है. न्यायालय द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत एक युवक को 6 साल की सजा सुनाई गई है.
अभियुक्त गौतम कुमार दोषी पाया गया:बता दें कि बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत विशेष न्यायाधीश ने शराब तस्करी करने के मामले में उक्त मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुए अभियुक्त गौतम कुमार राम को दोषी पाया था. वहीं, इस मामले को लेकर आठ अप्रैल को सजा के बिंदु पर सुनवाई की गई, जिसमें गौतम कुमार राम को धारा 30(a) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 में 6 वर्ष की सजा के साथ-साथ एक लाख रुपए जुर्माना और जुर्माने की राशि नहीं देने की स्थिति में 3 महीने की अतिरिक्त सजा सुनाई गई है.