पटना: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सूबे में बढ़ रहे अपराध को लेकर सोमवार को राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. उन्होंने गोपालगंज में अरविंद यादव की हत्या की जांच सीबीआई से करने का भी मांग की है. उन्होंने कहा कि सूबे में लगातार पॉलिटिकल मर्डर हो रहा है और यही कारण है कि प्रशासन कहीं भी एक्शन नहीं ले रही है.
पप्पू यादव राज्यपाल से की मुलाकात: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अरविंद यादव का हत्या हुई है. कहीं ना कहीं इसमें सत्ता पक्ष के लोगों का हाथ है. यही कारण है कि अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि लगातार हत्याओं की दौर जारी है. बावजूद इसके सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.
बिहार में लगातार हो रही हत्या: सांसद पप्पू यादव ने कहा कि शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राजनीति के तहत एक विधायक लगातार पॉलिटिकल मर्डर गोपालगंज में करवाते हैं. यही घटना नहीं है लगातार गोपालगंज, सिवान और छपरा में लगातार घटना घट रही है. सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. बिहार में डर का माहौल बन रहा है.
बिहार निरंतर हो रही हत्या और अन्य अपराध के खिलाफ राज्यपाल महोदय से मिलकर ज्ञापन दिया
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 20, 2025
गोपालगंज में शिक्षक पूर्व मुखिया सामाजिक
कार्यकर्ता अरविंद यादव जी की जघन्य हत्या
हर दिन 4-5 लोगों की बिहार में अपराधी मौत के
घाट उतार रहे हैं, सरकार मुकदर्शक बनी हुई है!
यह नाकाबिलेबर्दाश्त है pic.twitter.com/h4QZNU2uc2
"जमीन, बालू और शराब को लेकर पॉलिटिकल हत्याएं हो रही है. पार्टी क्रिमिनल को ज्वाइन भी करवा रही है और टिकट भी देने का काम कर रही है. जिस तरह पॉलिटिकल पार्टी अपराधियों को तब्बज्जो दे रही है. वह बिहार के हित में नहीं है. इसलिए हमने राज्यपाल से अरविंद यादव के परिजनों को सुरक्षा सीबीआई जांच की मांग की है." -पप्पू यादव, सांसद
ये भी पढ़ें