ETV Bharat / state

बिहार में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, घटनास्थल से तीन खोखा बरामद - MURDER IN MOTIHARI

मोतिहारी में फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. जमीन कारोबारी की हत्या कर अपराधी आराम से फरार हो गए. पढ़ें खबर.

MURDER IN MOTIHARI
मोतिहारी में गोली मारकर हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2025, 9:44 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के अगरवा गांव के रहने वाले कृष्णा सहनी के रूप में हुई है.

मोतिहारी में जमीन कारोबारी की हत्या : बताया जाता है कि कृष्णा सहनी बाइक से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान पचरुखा के पास पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी कृष्णा सहनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का तीन खोखा बरामद किया है

MURDER IN MOTIHARI
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़ (Etv Bharat)

मेनरोड पर अपराधियों ने बरसायी गोलियां : मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा सहनी जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे. वह हरसिद्धि थाना क्षेत्र में किसी काम से गए थे. पचरुखा के पास मेनरोड पर पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए.

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया : गोली लगने के बाद कृष्णा सहनी बाइक से गिर गए. इधर गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आए और घटना की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

MURDER IN MOTIHARI
मौके पर पहुंची पुलिस (Etv Bharat)

''हरसिद्धि से लौटते समय बाइक सवार अपराधियों ने कृष्णा सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रथम दृष्टया पैसे के लेन देन को लेकर पुराने झगड़ा में घटना घटित होना प्रतित हो रहा है. घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. घटनास्थल से गोली के तीन खोखा को बरामद किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जो भी आरोपी इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''- शिवम भाखर, डीएसपी, सदर

ये भी पढ़ें :-

बिहार में बिजली मिस्त्री की गोली मारकर हत्या, घर से बुलाकर ले गया और ठोक दिया

मोतिहारी में स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, दौड़ाकर सिर में मारी गोली

मोतिहारी में जमीन कारोबारी की हत्या, पेट्रोल लेकर बुलाया और कनपटी में मार दी गोली

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के अगरवा गांव के रहने वाले कृष्णा सहनी के रूप में हुई है.

मोतिहारी में जमीन कारोबारी की हत्या : बताया जाता है कि कृष्णा सहनी बाइक से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान पचरुखा के पास पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी कृष्णा सहनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का तीन खोखा बरामद किया है

MURDER IN MOTIHARI
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़ (Etv Bharat)

मेनरोड पर अपराधियों ने बरसायी गोलियां : मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा सहनी जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे. वह हरसिद्धि थाना क्षेत्र में किसी काम से गए थे. पचरुखा के पास मेनरोड पर पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए.

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया : गोली लगने के बाद कृष्णा सहनी बाइक से गिर गए. इधर गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आए और घटना की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

MURDER IN MOTIHARI
मौके पर पहुंची पुलिस (Etv Bharat)

''हरसिद्धि से लौटते समय बाइक सवार अपराधियों ने कृष्णा सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रथम दृष्टया पैसे के लेन देन को लेकर पुराने झगड़ा में घटना घटित होना प्रतित हो रहा है. घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. घटनास्थल से गोली के तीन खोखा को बरामद किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जो भी आरोपी इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''- शिवम भाखर, डीएसपी, सदर

ये भी पढ़ें :-

बिहार में बिजली मिस्त्री की गोली मारकर हत्या, घर से बुलाकर ले गया और ठोक दिया

मोतिहारी में स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, दौड़ाकर सिर में मारी गोली

मोतिहारी में जमीन कारोबारी की हत्या, पेट्रोल लेकर बुलाया और कनपटी में मार दी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.