राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - Accident in Jhalawar - ACCIDENT IN JHALAWAR

ACCIDENT IN JHALAWAR झालावाड़ में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक शादी समरोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था.

Accident in Jhalawar
Accident in Jhalawar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 29, 2024, 3:45 PM IST

झालावाड़. जिले के असनावर बस स्टैंड के पास देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना के वक्त बाइक सवार युवक शादी समारोह से अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान बस स्टैंड के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में युवक के मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान बिंदु मीणा के रूप में हुई है.

असनावर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह हाड़ा ने बताया कि सारोला थाना क्षेत्र के सरेडी गांव का निवासी युवक बिंदु मीणा तीनधार के पास राजकुंड में शादी समारोह में शामिल होने गया था. देर शाम युवक बाइक से राजकुंड से अपने गांव सरेड़ी लौट रहा था. इसी दौरान एनएच 52 पर अकलेरा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था, युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक - Road Accidents In Dholpur

हिरासत में ड्राइवर : घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची असनावर पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details