झालावाड़. जिले के असनावर बस स्टैंड के पास देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना के वक्त बाइक सवार युवक शादी समारोह से अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान बस स्टैंड के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में युवक के मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान बिंदु मीणा के रूप में हुई है.
असनावर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह हाड़ा ने बताया कि सारोला थाना क्षेत्र के सरेडी गांव का निवासी युवक बिंदु मीणा तीनधार के पास राजकुंड में शादी समारोह में शामिल होने गया था. देर शाम युवक बाइक से राजकुंड से अपने गांव सरेड़ी लौट रहा था. इसी दौरान एनएच 52 पर अकलेरा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था, युवक की मौके पर ही मौत हो गई.