बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ससुराल में मेरे बेटे को पीटा, मन नहीं भरा तो जहर देकर मारा डाला', रोहतास में हत्या का सनसनीखेज मामला - Murder In Rohtas - MURDER IN ROHTAS

Youth Killed In Rohtas : रोहतास में एक युवक की मौत हो गई है. परिवार वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पत्नी सहित 4 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में युवक की हत्या
रोहतास में युवक की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2024, 10:43 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पत्नी ने पहले अपने पति को फोन कर मायके बुलाया और उसके बाद घर वालों ने पति की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की. इतने से भी मन नहीं भरा तो शख्स को जहर देकर उसकी जान ले ली.

रोहतास में युवक की हत्या : यह घटना अगरेर इलाके की है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शख्स को सदर हस्पताल में एडमिट कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

'पहले की मारपीट, फिर दे दिया जहर' : मृतक की शिनाख्त हरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. हरेंद्र के परिवार वालों ने ससुराल पर मारपीट और जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता श्री सिंह का कहना है कि उसके पुत्र को ससुराल के लोगों ने पहले मारपीट की. बाद में जहर दे दिया. बेहोशी की अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

''बेटा ससुराल गया था. पत्नी ने फोन कर उसे बुलाया था. वहां पर उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई, फिर जहर दे दिया गया. किसी तरह अगरेर थाने की पुलिस लाई और इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया. तब तक बेटे की मौत हो चुकी थी.''- श्री सिंह, मृतक के पिता

विवाद के बाद वारदात को दिया गया अंजाम :घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि, चेनारी के रहने वाले हरेंद्र अगरेर थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल में आया हुआ था. इस दौरान कुछ विवाद हो गया. जिसके बाद ससुराल वालों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया.

''मृतक हरेंद्र की सास, ससुर, पत्नी और साले पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है. प्राथमिक रूप से पता चला है कि मृतक ने खुद ही जहर का सेवन किया था. हालांकि पुलिस हर पहलु की गहनता से जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले का जल्द ही खुलासा हो जाएगा.''- अगरेर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :

डबल मर्डर से दहला रोहतास, दो युवकों की गोली मार हत्या, नहर किनारे मिली लाश - Double Murder In Rohtas

बिहार में ये क्या हो रहा है..? रोहतास में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या - MURDER IN RAOHTAS

एकतरफा प्यार में कर दी थी प्रेमिका के मंगेतर की हत्या, 7 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details