फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या का मामला सामने आया है. देर रात बदमाशों ने कुणाल भड़ाना पर फायरिंग की. जिसमें उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक कुणाल भड़ाना के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.
फरीदाबाद में युवक की हत्या: पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कुणाल के शव को परिजनों को सौंप दिया. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है. परिजनों की शिकायत पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक कुणाल भड़ाना कांग्रेस नेता ज्योतिन्दर भड़ाना का भाई थे.