नई दिल्ली/नोएडा:सालभर पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, इसके बाद दोनों कपल लिव इन में रहने लगे. इसी दौरान युवती के परिजनों ने शादी फिक्स कर दी. इसी बात से नाराज युवक ने युवती का गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों की शिकायत पर सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 12 घंटे के अंदर आज गुरुवार को आरोपी को एसजेएम कट छिजारसी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों का एक साल का रिश्ता था, दो महीने से साथ में सेक्टर 63 स्थित छिजारसी में किराए के कमरे में रहते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
इंस्टाग्राम पर एक साल से थी दोस्तीःडीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मूल रूप से बिहार की रहने वाली युवती की मुलाकात कासगंज जनपद के एक युवक से इंस्टाग्राम पर हुई. युवक नोएडा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. इसके बाद दोनों मैसेज कर बाते करने लगे. इसी दौरान युवती बिहार से दिल्ली अपनी बुआ के पास रहने चली आई. करीब एक साल तक कॉल और मैसेज द्वारा बात करने के बाद दोनों साथ में रहने के लिए सेक्टर 63 स्थित छिजारसी में एक किराए का कमरा लिया और लिव इन में रहने लगे. अभी दो ही महीने हुए थे कि युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी.
गला दबा कर हत्या:ये बात जब युवक को पता चली तो उसने युवती को शादी से इनकार करने के लिए दबाव डाला, लेकिन वो नहीं मानी. बुधवार को इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. बात बनने के बजाय बिगड़ गई और युवती अपने घर जाने के लिए जिद पर अड़ गई. तभी युवक उसको जमीन पर गिरा कर दोनों पैर से युवती का हाथ दबा दिया और खुद उसके सीने पर बैठ गया. इसके बाद हाथ से पीड़िता का गला दबाकर हत्या कर दी.