राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में यूथ फेस्टिवल का 12 जनवरी से होगा आगाज, पूरे साल चलेगा कार्यक्रम - YOUTH FESTIVAL IN RAJASTHAN

राजस्थान में इस बार यूथ फेस्टिवल अलग ही अंदाज में मनाया जाएगा. इसके आयोजन पूरे साल चलेंगे. इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है.

youth festival in Rajasthan
मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 3:53 PM IST

जयपुर: राजस्थान के युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से अगले साल 12 जनवरी को यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. खास बात यह होगी कि यह यूथ फेस्टिवल एक या दो दिन नहीं, बल्कि पूरे 1 साल तक चलेगा. यूथ फेस्टिवल यानी राज्य युवा महोत्सव को लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

राजस्थान में यूथ फेस्टिवल का 12 जनवरी से (Video ETV Bharat Jaipur)

युवा मामले एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार आयोजित होने वाला यूथ फेस्टिवल काफी अनोखा होने वाला है. इस फेस्टिवल में प्रदेशभर के युवा भाग लेंगे. मंत्री का कहना था कि यूथ फेस्टिवल के तहत पूरे एक साल तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि प्रदेश के युवाओं को एक मंच प्रदान किया जा सके. इस फेस्टिवल में ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्देश्य दुर्लभ परंपरागत लुप्त कला एवं संस्कृति को संवर्धन और संरक्षण देना है. इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.

पढ़ें: खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने युवाओं और खिलाड़ियों को दी सौगात, 3 विशेष पोर्टल लॉन्च

इस थीम पर होगा आयोजित:राज्य युवा महोत्सव यानी यूथ फेस्टिवल के आयोजन को लेकर एक थीम तैयार की गई है. इस बार यह फेस्टिवल 'इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी' थीम पर आधारित होगा. इस यूथ फेस्टिवल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत प्रदेश की जानी मानी हस्तियां युवाओं से संवाद करेंगी. राज्य और केंद्र सरकार की नीति और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही विजेताओं को सरकार की ओर से पुरस्कार भी दिया जाएगा. यूथ फेस्टिवल के आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिसमें ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तर पर समितियां बनाई गई है.

डिजिटल मेले का आयोजन:मंत्री राठौड़ ने बताया कि यूथ फेस्टिवल में विभाग की ओर से डिजिटल मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें डिजिटल से जुड़ी विभिन्न जानकारियां युवाओं को दी जाएगी. इसके साथ ही लाइफ स्किल, कल्चर, युवा कीर्ति जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी. इस फेस्टिवल का मुख्य मकसद राजस्थान के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया जाएगा, ताकि वे राजस्थान का नाम रोशन कर सकें. इस फेस्टिवल में राजस्थान का मूल निवासी ही भाग ले सकेगा, जिसकी उम्र 15 से 29 वर्ष के बीच हो.

Last Updated : Nov 16, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details