बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बहन की शादी से पहले युवक ने ओढ़ा कफन, इस अपहरण और हत्या की कहानी सुन पकड़ लेंगे माथा - KIDNAPPING AND MURDER IN ROHTAS

रोहतास में एक युवक ने खुद के ही अपहरण और हत्या की साजिश रच दी. इतना ही नहीं उसने कफन खरीद कर फोटो भी खिंचवाया...

kidnapping and murder In Rohtas
रोहतास में अपहरण और हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2025, 7:41 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल जिले के अगरेर थाना के तेंदुआ का रहने वाले विशाल कुमार नाम के युवक ने अपने ही अपहरण और हत्या की अफवाह फैला दी. इस अफवाह से उसने अपने परिजन और पुलिस को पिछले चार दिनों से परेशान कर रखा था. विशाल कुमार ने न सिर्फ खुद के अपहरण की अफवाह फैलाई बल्कि कफन खरीद कर खुद अपने शरीर पर लपेट लिया.

कफन ओढ़कर बहन को भेजी तस्वीर: विशाल ने अपनी मृतक की तरह तस्वीर खिंचवाकर परिजनों को भेज दी. इतना ही नहीं उसने अपनी बहन के मोबाइल पर यह संदेश भिजवाया कि उसके भाई विशाल की गलती से हत्या हो गई है. शव जूनागढ़ के पहाड़ पर पड़ा हुआ है. इस मामले को लेकर परिजनों ने अगरेर थाना की पुलिस को सूचना दी कि विशाल कुमार पैसे निकालने बैंक गया हुआ था और उसके बाद से गायब हो गया है.

झारखंड के टाटानगर का मिला लोकेशन:इधर पुलिस को जैसे ही शिकायत मिली तो एसडीपीओ ने एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी. जिसमें कथित अपहृत विशाल कुमार का लोकेशन झारखंड के टाटानगर होने की जानकारी मिली. पुलिस ने एक विशेष टीम को टाटानगर भेजा, जब मामले में पुलिस का दबाव बढ़ने लगा तो विशाल का रोहतास पुलिस ने औरंगाबाद के पास अंतिम लोकेशन पाया. मामले को उजागर होता देख विशाल घर वापस आ गया.

बहन की शादी से जुड़ा है मामला: इस संबंध में इलाके के एसडीपीओ-2 कुमार वैभव ने बताया कि विशाल की बहन की शादी होनी है. जिसके लिए परिजन उसे पैसे की व्यवस्था करने को कह रहे थे. बहन की शादी में पैसा नहीं देना पड़े, इसको लेकर विशाल ने खुद के अपहरण और हत्या की अफवाह फैला दी. बहरहाल इस पूरे मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है.

"विशाल की बहन की शादी होने वाली है, जिसको लेकर परिजन उसे पैसों की व्यवस्था करने को कह रहे थे. बहन की शादी में पैसा नहीं देना पड़े, इसको लेकर युवक ने खुद के अपहरण और हत्या की अफवाह फैला दी."- कुमार वैभव, एसडीपीओ 2, सासाराम

पढ़ें-'मेरा अपहरण नहीं हुआ', पूर्णिया किडनैपिंग मामले में पीड़िता का हैरान करने वाला खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details