पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें हालिया आपराधिक घटनाओं का जिक्र है. साथ ही दावा किया गया है कि इस बुरी हालत के लिए मौजूदा एनडीए सरकार ही जिम्मेदार है.
क्या लिखा है पोस्टर में?: आरजेडी के इस पोस्टर में लहूलुहान होते बिहार के मानचित्र को दिखाया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है कि जेडीयू के 'तीर' ने राज्य के सीने को छलनी कर दिया है और भारतीय जनता पार्टी का सिंबल 'कमल' उसमें खिलता हुआ दिख रहा है. वहीं, कैप्शन में लिखा है, 'बिहार के हालात गंभीर हैं, वजह मौजूदा सरकार है.'
तेजस्वी 'लालटेन' से दिखाएंगे रोशनी: इस पोस्टर में एक तरफ लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी तस्वीर है, जो हाथ में 'लालटेन' थामे दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उनके चुनावी वायदों का भी जिक्र किया गया है.
इन चुनावी वादों का जिक्र: पोस्टर में तेजस्वी यादव के वो तमाम अहम वादे लिखे हुए हैं, जो उन्होंने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किए हैं. इसमें 2500 रुपये माई-बहिन मान योजना प्रत्येक माह, 200 यूनिट बिजली फ्री प्रत्येक माह, 1500 रुपये सामाजिक पेंशन योजना प्रत्येक माह और बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा का वादा भी शामिल हैं.
बेसुध है सरकार। बिहार में खून की बहार!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 19, 2025
बिहार में NDA की पाँच पार्टियों के सौजन्य से चल रहे राक्षस राज में घटित जनवरी माह की चंद प्रमुख घटनाएं।🩸🩸
𝟏. दरभंगा में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟐. कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र में पुलिस जवान की हत्या
𝟑. सासाराम में डबल मर्डर,… pic.twitter.com/8uXghYzYYD
क्या बोले आरजेडी प्रवक्ता?: वहीं बढ़ते अपराध पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव लगातार कह रहे हैं कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है. जिसकी बानगी कल पटना में देखने को मिली. जहां अपराधी सत्ता के संरक्षण में अपराध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी इतनी हिम्मत कैसे कर लेते हैं कि राजधानी पटना में सरेआम गोलियां चलाते हैं और पुलिस पर भी फायरिंग कर देते हैं. इसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है.
"सत्ता के संरक्षण में इतना बड़ा अपराध हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. इसका मतलब साफ है कि हमारे नेता तेजस्वी यादव जो कह रहे हैं, वह सही है. नीतीश कुमार का अब कहीं कुछ चल नहीं रहा है. सत्ता को भारतीय जनता पार्टी के लोग और अधिकारी चला रहे हैं. यही कारण है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता चला जा रहा है."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
ये भी पढ़ें:
'CM अपने दो साथियों को जेल से छुड़वाकर बिहार में गैंगवार करवा रहे', तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला
'कौन है पटना एनकाउंटर में शामिल धर्मेंद्र यादव?' JDU का दावा- RJD से है आरोपी का संबंध