कुशीनगर: जिले के नगर पंचायत कप्तानगंज में मूर्ति विसर्जन करने गया युवा छोटी गण्डक नदी में ही लापता हो गया. शनिवार की देर शाम कप्तानगंज रामजानकी घाट पर मूर्तिविसर्जन के दौरान मूर्ति के साथ ही आशीष अग्रहरि पुत्र राजेश्वर 19 वर्षीय नदी के पानी मे लापता हो गया. साथ के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहि पता नहीं चल सका.एसडीएम और एसएचओ भी मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष भी पुलिस के जवानों के साथ नदी में उतरे. लेकिन, युवक का कही पता नहीं चल सका.
मिली जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राम जानकी पुल के पास नगर और आसपास के इलाकों की मूर्तियां विसर्जित होनी हैं. जिसमें कप्तानगंज नगर के मंगल बाजार की तरफ से मूर्ति विसर्जन के लिए देर शाम युवकों का दल रामजानकी घाट पहुंचा. इस दौरान19 वर्षीय आशीष अग्रहरि पुत्र राजेश्वर अग्रहरि अपने मुहल्ले वार्ड नम्बर 12 की मूर्ति के साथ गया था. मूर्ति विसर्जन के दौरान 5 युवक मूर्ति के साथ ही गिर गए. चार तो तैर कर बाहर आ गए, लेकिन आशीष का कहीं पता नहीं चल सका.
इसे भी पढ़े-एक ही घर के 2 बच्चों की तालाब में डूबकर मौत, दोनों परिवार के इकलौते थे - Two children died due to drowning
यह जानकारी जैसे ही स्थानीय और प्रशासन को लगी तो लोग घाट की ओर दौड़ पड़े. प्रशासन अपने दल बल के साथ डूबे युवक की तलाश करने लगा. पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा खोज -बिन की जाने लगी. लेकिन घंटों मेहनत के बाद भी युवक का कही पता नहीं चल सका. इसी दरम्यान नगर की तमाम मूर्तियां रुकी रहीं. बाद में जुलूस निकाला गया.
सूचना के बाद पुलिस और प्रसासन के लोगो नदी घाट पर पहुंचे. जहां तमाम लोग मल्लाह में डूबे युवक आशीष की तलाश कर रहे थे. कप्तानगंज थानाप्रभारी राजकुमार बरवार भी कुछ सिपाहियों के साथ अपनी वर्दी उतार कर नदी (गंडक) में उतर गए. उन्होंने भी काफी देर तक खोज बीन किया, लेकिन आशीष का कहीं पता नहीं चला।.अंतिम सूचना मिलने तक एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची युवक की तलाश कर रही थी अभी युवक का पता नहीं चल पाया.
मिर्जापुर में मूर्ति विसर्जन करने गये युवक की मौत:जनपद के विंध्याचल क्षेत्र के विजयपुर दादरकला पाल बस्ती के पास बंधी में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक डूबने से मूर्ति विसर्जन करने गए लोगों में अफरातफरी मच गई.स्थानीय गोताखोरों की मदद से दुबई युवक को बाहर निकल गया अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.घटना की जानकारी पर मौके पर चौकी प्रभारी गैपुरा आनंद शंकर सिंह भी पहुंचे . बताया की मूर्ति विसर्जन के दौरान संदीप बिंद नामक युवक डूब गया था और अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-लोगों की जान ले रहे यूपी के ये डैम और वाटरफॉल, 10 दिन में 14 युवकों की मौत, आप भी रहिए सावधान - Lalitpur Jhansi Dam Waterfall