गया: बिहार के गयामें शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक की गोली मारकरहत्याकर दी गई. बताया जाता है, कि गया के कोच थाना अंतर्गत तुतुरखी गांव में बजरंगी शर्मा के घर में तिलक समारोह चल रहा था. इसमें लड़की पक्ष की ओर से आए एक युवक की हत्या कर दी गई.
गया में युवक की गोली मारकर हत्या: तिलक समारोह में ही कुछ आपराधिक तत्वों के साथ विवाद हो गया और इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. इस क्रम में युवक के सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अंजनी कुमार 26 वर्ष कोच थाना के पाली गांव निवासी के रूप में की गई है.
विवाद के बाद फायरिंग: जानकारी के अनुसार अंजनी कुमार का कुछ आपराधिक तत्वों के साथ विवाद हो गया और इसके बाद फायरिंग होने लगी. फायरिंग से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. इसके बीच अंजनी कुमार को सीने में गोली मार दी गई. सीने में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और एफएसएल व टेक्निकल सेल की टीम की मदद से कार्रवाई हो रही है.
हर्ष फायरिंग या हत्या?: वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है, कि तिलक समारोह में नाच प्रोग्राम का भी आयोजन हुआ था. पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है कि कहीं यह हर्ष फायरिंग की घटना तो नहीं है. वैसे पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टतया हर्ष फायरिंग नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
'हत्या का मामला प्रतीत हो रहा':इस संबंध में कोच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि तुतुरखी गांव में तिलक समारोह में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला हर्ष फायरिंग से जुड़ी है या हत्या से, दोनों बिंदुओं पर छानबीन हो रही है.