बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में बहन के घर से लौट रहा था भाई, बीच रास्ते ठनका गिरने से मौत - Lightning in Kaimur - LIGHTNING IN KAIMUR

Lightning in Kaimur: कैमूर में बहन के घर से लौट रहे भाई की ठनका गिरने से मौत हो गई है.परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा के तहत सरकारी मुआवजे की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर में ठनका गिरने से युवक की मौत
कैमूर में ठनका गिरने से युवक की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 3:37 PM IST

कैमूर: बिहार केकैमूर जिला के अधौरा थाना क्षेत्र के पड़वनिया गांव के टमटम मना के जंगल में ठनकागिरने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक अधौरा थाना क्षेत्र के सेसरोरा खुर्द गांव निवासी बाबूलाल सिंह के 18 वर्षीय पुत्र मंजू सिंह बताया जाता है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.

कैमूर में ठनका गिरने से युवक की मौत: वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई राजू सिंह ने बताया कि बहेरा गांव अपनी बहन के यहां युवक गया था. दो बाइक से पांच लोग गए हुए थे. वहीं बहन के घर से दो बाइक से पांचों अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे. तभी अधौरा थाना क्षेत्र के पड़वनिया टमटम नाना जंगल के पास अचानक तेज बारिश होने लगी. सभी युवक शेड की तलाश में जुट गए ताकि बारिश से बच सके.

"बारिश के कारण बाइक को रोकर सभी लोग एक गुफा में जाकर छिप गए. कुछ ही देर बाद आकाश में गर्जन हुआ उसके बाद ठनका गिरने से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग बाल बाल बच गए."-राजू सिंह,मृतक के भाई

परिजनों ने की मुआवजे की मांग: उसके बाद पुलिस को सूचना की गई. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा के तहत सरकारी मुआवजे की मांग की है.

यह भी पढ़ें-'वज्रपात की आवाज सुन माले नेता को आया हार्ट अटैक और हो गई मौत', मसौढ़ी में ठनका ने बरपाया कहर - CPIML LEADER DIES DUE TO LIGHTNING

ABOUT THE AUTHOR

...view details