कैमूर: बिहार केकैमूर जिला के अधौरा थाना क्षेत्र के पड़वनिया गांव के टमटम मना के जंगल में ठनकागिरने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक अधौरा थाना क्षेत्र के सेसरोरा खुर्द गांव निवासी बाबूलाल सिंह के 18 वर्षीय पुत्र मंजू सिंह बताया जाता है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.
कैमूर में ठनका गिरने से युवक की मौत: वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई राजू सिंह ने बताया कि बहेरा गांव अपनी बहन के यहां युवक गया था. दो बाइक से पांच लोग गए हुए थे. वहीं बहन के घर से दो बाइक से पांचों अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे. तभी अधौरा थाना क्षेत्र के पड़वनिया टमटम नाना जंगल के पास अचानक तेज बारिश होने लगी. सभी युवक शेड की तलाश में जुट गए ताकि बारिश से बच सके.