बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस - Gaya Dead Body Recovered - GAYA DEAD BODY RECOVERED

Gaya Dead Body Recovered: बिहार के गया में युवक का शव बरामद किया गया है. युवक का शव पेड़ से लकटा हुआ मिला. इसके बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में युवक का शव बरामद
गया में युवक का शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 31, 2024, 10:04 PM IST

गयाः बिहार के गया में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान कोठी थाना के मौलागंज निवासी अनिल कुमार भारती के रूप में की गई है. सूचना मिलने के बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है. यह घटना हत्या है या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस पड़ताल कर रही है.

फंदे के सहारे लटका मिला शवः घटना जिले के मैगरा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार रविवार को मैगरा थाना अंतर्गत चोनका नयकडीह गांंव से कुछ दूरी पर बधार के समीप पेड़ से फंदे के सहारे लटका एक युवक का शव देखा. शव देखने के बाद गांव में सनसनी फैल गई.

छानबीन कर रही पुलिसः घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना को लेकर पुलिस परिजनों से जानकारी ले रही है. हालांकि परिजनों की ओर से भी अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसको लेकर पुलिस लगातार छानबीन कर रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारःपुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल सहित अन्य सामानों की बरामदगी की है. इस संबंध मैगरा थाना की पुलिस ने बताया है कि शव की बरामद की गई है. शव फंदे के सहारे पेड़ से लटका हुआ था. मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है लेकिन हत्या के बिंदु पर भी जांच हो रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़ेंःजिस स्कूल को नक्सलियों ने डायनामाइट ब्लास्ट कर उड़ाया था, वहां बनता है मतदान केंद्र, 4 साल से पढ़ाई बाधित - Naxal Affected School Of Gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details