बेमेतरा: जिला के बहुचर्चित बिरनपुर से एक और घटना सामने आई है. बिरनपुर के पास से गुजरने वाली खैरी नदी में एक युवक की लाश मिली है. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर साजा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा है. साजा पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
NEET की तैयारी कर रहा था युवक : साजा पुलिस थाना के मुताबिक, मृतक युवक नरेंद्र वर्मा पिता नंदराम वर्मा (21 साल) चोरभट्ठी गांव का निवासी था, जो NEET की तैयारी कर रहा था. 21 मई को युवक के परिजनों ने थाने आकर युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. युवक के परिजन और पुलिस युवक की तलाश में जुटे हुए थे. इसी बीच गुरुवार शाम 5 बजे बिरनपुर गांव के खारी नदी में युवक का शव तैरता हुआ मिला.
बिरनपुर के खैरी नदी में तैरती मिली लापता युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी - DEAD BODY FOUND IN Biranpur
बेमेतरा जिला के बिरनपुर से बड़ी घटना सामने आई है. NEET की तैयारी कर रहे 21 साल के युवक की खैरी नदी में शव मिली है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है. साजा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 24, 2024, 7:43 AM IST
|Updated : May 24, 2024, 12:16 PM IST
"21 मई को बालक पेटदर्द का इलाज कराने जा रहा हूं कहकर घर से 11 बजे निकला था, जो वापस नहीं लौटा. सूचना मिलने पर पुलिस पता तलाशी कर रही थी. 23 मई की शाम 6 बजे पर्रानाला में डेडबॉडी मिलने की सूचना हम मौके पर गए. वहां पानी में तैरते शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है." - राजकुमार साहू, थाना प्रभारी, साजा पुलिस थाना
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी तस्वीर :शव मिलने की सूचना मिलते ही साजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनाम की कार्रवाई किया. आज सुबह बिरनपुर पहुंच कर डॉक्टरों ने डेथ बॉडी का पोस्टमार्टम किया है. साजा थाना पुलिस गोताखोरों की मदद से साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या का केस है.