छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिरनपुर के खैरी नदी में तैरती मिली लापता युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी - DEAD BODY FOUND IN Biranpur

बेमेतरा जिला के बिरनपुर से बड़ी घटना सामने आई है. NEET की तैयारी कर रहे 21 साल के युवक की खैरी नदी में शव मिली है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है. साजा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

dead body Found in Bemetara
बेमेतरा में लापता युवक की लाश मिली (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 24, 2024, 7:43 AM IST

Updated : May 24, 2024, 12:16 PM IST

युवक की लाश बरामद कर जांच में जुटी पुलिस (ETV BHARAT)

बेमेतरा: जिला के बहुचर्चित बिरनपुर से एक और घटना सामने आई है. बिरनपुर के पास से गुजरने वाली खैरी नदी में एक युवक की लाश मिली है. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर साजा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा है. साजा पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

NEET की तैयारी कर रहा था युवक : साजा पुलिस थाना के मुताबिक, मृतक युवक नरेंद्र वर्मा पिता नंदराम वर्मा (21 साल) चोरभट्ठी गांव का निवासी था, जो NEET की तैयारी कर रहा था. 21 मई को युवक के परिजनों ने थाने आकर युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. युवक के परिजन और पुलिस युवक की तलाश में जुटे हुए थे. इसी बीच गुरुवार शाम 5 बजे बिरनपुर गांव के खारी नदी में युवक का शव तैरता हुआ मिला.

"21 मई को बालक पेटदर्द का इलाज कराने जा रहा हूं कहकर घर से 11 बजे निकला था, जो वापस नहीं लौटा. सूचना मिलने पर पुलिस पता तलाशी कर रही थी. 23 मई की शाम 6 बजे पर्रानाला में डेडबॉडी मिलने की सूचना हम मौके पर गए. वहां पानी में तैरते शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है." - राजकुमार साहू, थाना प्रभारी, साजा पुलिस थाना

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी तस्वीर :शव मिलने की सूचना मिलते ही साजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनाम की कार्रवाई किया. आज सुबह बिरनपुर पहुंच कर डॉक्टरों ने डेथ बॉडी का पोस्टमार्टम किया है. साजा थाना पुलिस गोताखोरों की मदद से साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या का केस है.

रायपुर में अर्धनग्न हालत में मिली अज्ञात महिला की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी - woman dead body found in Raipur
पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 7 नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार मिले, फायरिंग जारी - NAXAL ENCOUNTER
तेंदुआ खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तेलंगाना पुलिस की कार्रवाई, बीजापुर चेक पोस्ट पर उठे सवाल - leopard skin Taskar
Last Updated : May 24, 2024, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details