कोरबा: मोरगा चौकी थाना इलाके में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर मदनपुर घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 20 फीट गहरी खाई में कार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकी 2 की हालत गंभीर है. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 2 लोगों ने दम तोड़ दिया. बाकी दो घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस के मुताबिक कार सवार लोग कुसमुंडा से सूरजपुर जा रहे थे.
खाई में गिरी कार: पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात 2 बजे कार में सवार 4 लोग कुसमुंडा से सूरजपुर जा रहे थे. मदनपुर घाटी में कोहरा होने के चलते तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और खाई में जा गिरी. कार में सवार कुसमुंडा के रुद्रेश्वर गोंड और महेश प्रजापति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे में घायल हुए बिजली प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति का इलाज चल रहा है. खाई में गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि रफ्तार अधिक होने से कार कई बार पलटी भी.
मदनपुर मोड़ पर हुआ हादसा: एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि मोरगा चौकी के अंतर्गत मदनपुर मोड़ के पास यह हादसा हुआ है. मृतक कुसमुंडा के निवासी थे. जो कि अपने घर के सूरजपुर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, दो लोग बुरी तरह से घायल हैं.