भिलाई: बीते दिनों एक छात्रा ने अपने कमरे में जान दे दी थी. पुलिस को जांच के दौरान मौके से एक पत्र भी बरामद हुआ था. पुलिस ने पत्र से मिली जानकारी के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया युवक लड़की को लगातार परेशान कर रहा था. युवक पर आरोप था कि उसने लड़की के साथ घिनौनी वारदात को भी अंजाम दिया है. नाबालिग लड़की इसी बात से आहत थी और गम में आकर उसने खुदकुशी कर ली. पकड़े गए युवक को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
छात्रा ने दी जान, आरोपी गिरफ्तार: भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी की दोपहर को छात्रा ने खुदकुशी की थी. खुदकुशी की जांच के लिए पहुंची पुलिस के युवती के कमरे से एक लेटर बरामद हुआ था. लेटर के जरिए लड़की ने युवक पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था. लड़की का ये भी कहना था कि युवक लगातार उसे परेशान कर रहा है. युवक की हरकतों से तंग आकर उसने ये घातक कदम उठाया.
नाबालिग के कमरे से एक नोट बरामद हुआ था. बरामद पत्र में लड़की ने युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. युवक लगातार छात्रा को परेशान भी कर रहा था. युवक को गिरफ्तार कर फिलहाल न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है - सत्यप्रकाश तिवारी, भिलाई नगर सीएसपी
पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज: भिलाई नगर सीएसपी ने बताया कि युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट तहत केस रजिस्टर किया गया है. युवक लड़की का वीडियो वायरल करने की भी धमकी दे रहा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है.