बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बोरिंग ऑफिस परिसर में युवक का मिला शव, जलाकर हत्या करने की आशंका - Murder In Patna - MURDER IN PATNA

Dead Body Found In Patna: पटना से सटे बिहटा इलाके में बुधवार को बोरिंग ऑफिस के परिसर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई है. लोगों ने शव देखने के बाद जलाकर हत्या करने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Dead Body Found In Patna
पटना में बोरिंग ऑफिस के परिसर में युवक का मिला शव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 7:49 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बिहटा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बिहटा थानाक्षेत्र में बंद पड़े बोरिंग ऑफिस के परिसर में बुधवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. शव मिलने की सूचना पर आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी है. इसके साथ ही लोगों ने स्थानीय पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी.

मृतक की हुई पहचान:मृतक युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के गौरेया स्थान निवासी जोधन कुमार के रूप में किया गया है. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जा रहा कि मृतक के शरीर पर सीने के पास जलने का निशान है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने उसकी बेहरमी से हत्या कर दी और फिर सुनसान जगह पर शव फेंक कर फरार हो गए.

"बंद बोरिंग परिसर से एक युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है. शव को पोस्टमार्ट के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट किया जायगा की मौत कैसे हुई हैं. फिलहाल सभी मामलों पर जांच की जा रही है." - पंकज कुमार मिश्र, डीएसपी टू, दानापुर

शरीर पर जलने के निशान: मृतक के परिजनों ने कहा कि घटना से कुछ देर पहले ही जोधन कबाड़ी का फेरी कर घर आया था. कुछ देर के बाद ही सूचना मिला की उसका शव पड़ा मिला है. घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि उसके शरीर पर जलने के निशान है. उसके पॉकेट से पैसे भी गायब थे. आशंका है कि पैसों के लिए उसकी बेहरमी तरीके से हत्या कर दी गई.

कबाड़ी का फेरी कर परिवार चलाता:मृतक पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था. इसके साथ ही कबाड़ी का काम करता था. मृतक के परिजन बिहटा में काफी दिनों से किराए के मकान में रहते थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्ट के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर आगे की करवाई में जुट गयी है. बता दें कि इसी परिसर से एक साल पूर्व बिहटा थाना की चौकीदार की हत्या की गई थी, जिसका शव पुलिस ने बरामद किया था.

इसे भी पढ़े- गया में 18 वर्षीय युवती का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - Girl Dead Body Recover In Gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details