टिहरी: एक युवक को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का करीबी बताना भारी पड़ गया. मामला संदिग्ध प्रतीक होने पर टिहरी झील घूमने के इरादे से आए युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. बाद में पुलिस ने युवक का चालान कर माफीनामा देने पर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया. वहीं टिहरी झील में घूमने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है, युवक ने छूट लेने के लिए अपने को सीएम का करीबी बताया था.
सीएम धामी का करीबी बताकर मौज मस्ती करना चाहता था युवक, पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन - Police action on tourist in Tehri - POLICE ACTION ON TOURIST IN TEHRI
एक युवक को टिहरी झील घूमने के लिए सीएम धामी का करीबी बताने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि युवक ने झील में घूमने की अनुमति लेने से बचने के लिए अपने को सीएम का करीबी बताया. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की तो वह घबरा गया व सारी बात बता दी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 29, 2024, 11:15 AM IST
आरोपी शक्तिपाल (30) निवासी गोंडा (यूपी) ने एसडीएम घनसाली को फोन कर बताया कि वह उत्तराखंड के सीएम का करीबी है और टिहरी झील में घूमना चाहता है. जबकि टिहरी झील में घूमने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है.मामला संदिग्ध लगने पर एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाया तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था. करीब तीन-चार घंटे बाद चंबा में कोटी कॉलोनी रोड पर उसकी लोकेशन पता चली. पुलिस ने उसको रोककर पूछताछ की तो वह सीएम का करीबी होने का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया.
टिहरी चंबा पुलिस थाना इंचार्ज लखपत सिंह बुटोलाने बताया कि सीएम के करीबी बताने वाले शक्ति सिंह को उसके मोबाइल से सर्च करके पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में वह सीएम के करीबी होने की बात को साबित नहीं कर पाया. युवक ने टिहरी झील घूमने की अनुमति के लिए अपने आप को सीएम का करीबी बताया था. जिससे उसे सुविधा मिल जाए. लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि युवक का चालान कर माफीनामा देने के बाद छोड़ दिया है.
पढ़ें-रामलीला मंचन के दौरान हुड़दंगियों ने मचाया उपद्रव, कई लोग घायल, एक युवक को लोगों ने पकड़ा