देहरादून: ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आज शाम को 72 सीढ़ी घाट के पास से एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले युवक की भाभी ने भी इसी घाट के पास से छलांग लगाई थी. बहरहाल पुलिस गंगा नदी में देवर-भाभी की तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में आज शाम करीब चार बजे एक युवक 72 सीढ़ी घाट के पास पहुंचा और टहलने लगा. उसके कुछ देर बाद उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी. वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि घाट पर युवक की जैकेट, जूते, टोपी और मोबाइल फोन मिला. जिससे युवक की पहचान राजन निवासी आमबाग (ऋषिकेश) के रूप में हुई.
बता दें कि 18 फरवरी को एक महिला ने भी 72 सीढ़ी घाट के पास से गंगा नदी में छलांग लगा दी थी. उस समय महिला की पहचान नहीं हो पाई थी. बाद में महिला की पहचान हो गई थी. आज जिस युवक ने 72 सीढ़ी घाट के पास से गंगा नदी में छलांग लगाई है, वो सोनी का देवर है.
प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश कर रही थी, लेकिन आज शाम महिला के देवर ने भी गंगा नदी में छलांग लगा दी है. दोनों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाभी और देवर ने गंगा नदी में छलांग क्यों लगाई. इस संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-