राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुद को आईआरएस बता युवक ने दरगाह जियारत के लिए मांगी पुलिस प्रोटेक्शन, पोल खुलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार - youth arrested for Faking as IRS - YOUTH ARRESTED FOR FAKING AS IRS

अजमेरी दरगाह थाना पुलिस ने एक फर्जी आईआरएस को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी खुद को आईआरएस बताकर दरगाह जियारत के लिए पुलिस से प्रोटेक्शन मांग रहा था. हालांकि पूछताछ में उसका फर्जीवाड़ा पकड़ा गया.

youth arrested for Faking as IRS
फर्जी आईआरएस गिरफ्तार (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 9:02 PM IST

ऐसे पकड़ा गया फर्जी आईआरएस का झूठ (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर.अजमेर की दरगाह थाना पुलिस को आईआरएस बताकर दरगाह जियारत के लिए प्रोटेक्शन मांगना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक कानपुर से अजमेर दरगाह जियारत के लिए आया था. पुलिस ने अपने तरीके से जब युवक से पूछताछ की, तो वह फर्जी आईआरएस निकला. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि फर्जी आईआरएस मामले में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शोएब खान को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जाखड़ ने बताया कि दोपहर को युवक ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय और दरगाह थाने पर फोन किया और कहा कि दरगाह में पुलिस की व्यवस्था ठीक नहीं है. उसने दरगाह जियारत के लिए प्रोटोकॉल के तहत पुलिसकर्मी मांगे.

पढ़ें:फर्जी सब इंस्पेक्टर के घर पर पुलिस ने मारा छापा, सर्च में पुलिस की वर्दी समेत 7 लाख रुपए नगदी बरामद - Raid at fake SI house

दरगाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शोएब से बातचीत की. शोएब ने खुद को 2012 बैच का आईआरएस बताया. जब पुलिस ने उससे आइडेंटी कार्ड मांगा, तो इस पर शोएब सकपका गया. शोएब को थाने पर लाकर पुलिस ने अपने अंदाज में उससे पूछताछ की, तो मामला साफ हो गया. पुलिस पर आईआरएस की धौंस जमा रहा शोएब फर्जी आईआरएस निकला.

पढ़ें:फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर : मेडिकल दुकानदारों को डरा कर रुपये ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार - Fraud Drug Inspector

फर्जी आईआरएस बन ठहर गया सर्किट हाउस में:पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी शोएब गुरुवार को अजमेर आया. अजमेर पहुंचने के बाद वह सर्किट हाउस में खुद को आईआरएस बताकर ठहरा था. पुलिस ने शोएब को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया है. जाखड़ ने बताया कि शनिवार को आरोपी शोएब को कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल मामले में अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details