ETV Bharat / state

अब कोटा से घाटोली स्टेशन तक चलेगी मेमू ट्रेन, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - KOTA TO GHATOLI TRAIN

कोटा से अलकेरा जाने वाली ट्रेन घटोली तक जाएगी. बुधवार को झालावाड़ से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया.

मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 12:16 PM IST

झालावाड़ : रामगंजमण्डी से भोपाल रेल लाइन परियोजना का घाटोली स्टेशन तक विस्तार कर दिया गया है. अब कोटा से सीधे घाटोली स्टेशन तक मेमू ट्रेन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. मंगलवार रात 10:45 पर घाटोली स्टेशन पर पहली मेमू ट्रेन पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन ने ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

स्थानीय विधायक गोविंद रानी पुरिया ने ट्रेन का पहला टिकट लिया और बाद में हरी झंडी दिखाकर मेमो ट्रेन को झालावाड़ के लिए रवाना कर दिया गया. ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर रेलवे कोटा मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने 14 जनवरी से कोटा से झालावाड़ सिटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 61614 / 61613 का संचालन रेल मंत्रालय की सहमति से अब घाटोली तक चलाने का निर्णय लिया है. इससे पहले इस रूट पर यात्रियों के लिए रेल सेवा अकलेरा स्टेशन तक ही थी.

पढे़ं. जोधपुर-बठिंडा ट्रेन 23 से 29 जनवरी तक सूरतगढ़ से होगी संचालित, इस ट्रेन का बदला मार्ग

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 61614 कोटा-घाटोली मेमू ट्रेन, कोटा से शाम 7:20 बजे प्रस्थान कर झालावाड़ सिटी 9:08 बजे, झालरापाटन 9:19 बजे, जूनाखेड़ा 9:32 बजे, अकलेरा 9:54 बजे आगमन कर रात 10:45 बजे घाटोली स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 61613 घाटोली-कोटा मेमू ट्रेन घाटोली से सुबह 4:45 बजे प्रस्थान कर अकलेरा 4:54 बजे, जूनाखेड़ा 5:29 बजे, झालरापाटन 5:42 बजे, झालावाड़ सिटी 5:53 बजे आगमन कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर ठहरते हुए कोटा सुबह 8:20 बजे पहुंचेगी.

क्षेत्रीय विधायक गोविंद रानीपुरिया ने कहा कि इस ट्रेन का घाटोली तक विस्तार होने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा. झालावाड़ अकलेरा घाटोली मार्ग पर पूर्व में रोडवेज बसें ही उपलब्ध होती थी. ऐसे में कई बार ग्रामीणों को निजी वाहन से यात्रा करनी पड़ती थी. अब ट्रेन चलने से ग्रामीण आरामदायक और सुखद सफर का आनंद ले सकेंगे. इस मौके पर रेलवे सलाहकार समिति के अध्यक्ष धीरज गुप्ता, कोटा मंडल के डीसीएम सौरभ जैन मौजूद रहे.

झालावाड़ : रामगंजमण्डी से भोपाल रेल लाइन परियोजना का घाटोली स्टेशन तक विस्तार कर दिया गया है. अब कोटा से सीधे घाटोली स्टेशन तक मेमू ट्रेन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. मंगलवार रात 10:45 पर घाटोली स्टेशन पर पहली मेमू ट्रेन पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन ने ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

स्थानीय विधायक गोविंद रानी पुरिया ने ट्रेन का पहला टिकट लिया और बाद में हरी झंडी दिखाकर मेमो ट्रेन को झालावाड़ के लिए रवाना कर दिया गया. ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर रेलवे कोटा मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने 14 जनवरी से कोटा से झालावाड़ सिटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 61614 / 61613 का संचालन रेल मंत्रालय की सहमति से अब घाटोली तक चलाने का निर्णय लिया है. इससे पहले इस रूट पर यात्रियों के लिए रेल सेवा अकलेरा स्टेशन तक ही थी.

पढे़ं. जोधपुर-बठिंडा ट्रेन 23 से 29 जनवरी तक सूरतगढ़ से होगी संचालित, इस ट्रेन का बदला मार्ग

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 61614 कोटा-घाटोली मेमू ट्रेन, कोटा से शाम 7:20 बजे प्रस्थान कर झालावाड़ सिटी 9:08 बजे, झालरापाटन 9:19 बजे, जूनाखेड़ा 9:32 बजे, अकलेरा 9:54 बजे आगमन कर रात 10:45 बजे घाटोली स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 61613 घाटोली-कोटा मेमू ट्रेन घाटोली से सुबह 4:45 बजे प्रस्थान कर अकलेरा 4:54 बजे, जूनाखेड़ा 5:29 बजे, झालरापाटन 5:42 बजे, झालावाड़ सिटी 5:53 बजे आगमन कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर ठहरते हुए कोटा सुबह 8:20 बजे पहुंचेगी.

क्षेत्रीय विधायक गोविंद रानीपुरिया ने कहा कि इस ट्रेन का घाटोली तक विस्तार होने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा. झालावाड़ अकलेरा घाटोली मार्ग पर पूर्व में रोडवेज बसें ही उपलब्ध होती थी. ऐसे में कई बार ग्रामीणों को निजी वाहन से यात्रा करनी पड़ती थी. अब ट्रेन चलने से ग्रामीण आरामदायक और सुखद सफर का आनंद ले सकेंगे. इस मौके पर रेलवे सलाहकार समिति के अध्यक्ष धीरज गुप्ता, कोटा मंडल के डीसीएम सौरभ जैन मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.