भरतपुर.डीग के पक्के तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक बुधवार दोपहर करीब 3 बजे तालाब पर नहाने का कहकर गया था. तालाब में नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया. घटना की सूचना तालाब पर कपड़े धोने गए लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया.
रिपोर्ट के अनुसार डीग गोवर्धन गेट निवासी रज्जो (35) बुधवार को करीब 3 बजे घर पर तालाब पर नहाने जाने की बोल कर आया था. इसके बाद नहाते समय रज्जो का तालाब में पैर स्लिप हो गया और वह डूब गया. इसकी सूचना तालाब पर कपड़े धो रहे लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर ने जांच के बाद रज्जो को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया. रज्जो के तीन बच्चे हैं. इनमें दो बेटी और एक बेटा है. रज्जो मजदूरी का कार्य करता था.