उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्ता टूटने पर युवती के भाई की गोली मारकर हत्या, ईद मनाने घर आया था युवक - murder in meerut - MURDER IN MEERUT

मेरठ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि मृतक की बहन के मंगेतर ने रिश्ता टूटने पर इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने युवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 3:36 PM IST

मेरठ:यूपी के मेरठ में रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि मृतक की बहन के मंगेतर ने रिश्ता टूटने पर इस वारदात को अंजाम दिया. उसने ही रात को फोन किया था और बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलाया था. फिलहाल पुलिस ने युवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला मेरठ जिले के मवाना के फलावदा कस्बे का है. अनस (24) अपने पिता फैजान के साथ फरीदाबाद में कपड़े का व्यापार करता था. वह बकरीद मनाने शनिवार को अपने घर मेरठ आया हुआ था. रविवार की रात 10 बजे किसी ने उसे फोन किया. इसके बाद वह बस स्टैंड जाने की बात कहकर घर से निकल गया.

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि बस स्टैंड पर दो युवक मृतक से बात कर रहे थे. इसके बाद दोनों उसे बस स्टैंड से कुछ दूर ले गए. यहां एक युवक ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी. आरोपी मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवक की फुटेज कैद हो गई. वहीं, इस घटना के समय पुलिस की जीप घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थी, जिसके बाद गोली की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, युवक की हत्या की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहा पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शरू कर दी है.

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि अनस की बहन का जिससे रिश्ता हुआ था, उसी ने ही रिश्ता टूटने पर अनस को गोली मार दी. मृतक युवक के पिता ने चार लोगों के नाम तहरीर दी है. चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:गोली लगने से प्रेमी और प्रेमिका की संदिग्ध हालात में मौत, ऑनर किलिंग का आरोप - honor killing in meerut

यह भी पढ़ें:बुजुर्ग मां ने किया बेटी का मर्डर, महिला भी गंभीर रूप से घायल, पुलिस को दिए बयान में हत्या की बात कबूली

ABOUT THE AUTHOR

...view details