मेरठ:यूपी के मेरठ में रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि मृतक की बहन के मंगेतर ने रिश्ता टूटने पर इस वारदात को अंजाम दिया. उसने ही रात को फोन किया था और बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलाया था. फिलहाल पुलिस ने युवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला मेरठ जिले के मवाना के फलावदा कस्बे का है. अनस (24) अपने पिता फैजान के साथ फरीदाबाद में कपड़े का व्यापार करता था. वह बकरीद मनाने शनिवार को अपने घर मेरठ आया हुआ था. रविवार की रात 10 बजे किसी ने उसे फोन किया. इसके बाद वह बस स्टैंड जाने की बात कहकर घर से निकल गया.
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि बस स्टैंड पर दो युवक मृतक से बात कर रहे थे. इसके बाद दोनों उसे बस स्टैंड से कुछ दूर ले गए. यहां एक युवक ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी. आरोपी मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवक की फुटेज कैद हो गई. वहीं, इस घटना के समय पुलिस की जीप घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थी, जिसके बाद गोली की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, युवक की हत्या की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहा पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शरू कर दी है.