ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में दीवार गिरने से तीन मासूमों की मौत, एक ने मौके पर तोड़ा दम, दो की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत - 3 CHILDREN DIED DUE WALL COLLAPSE

सुल्तानपुर में दीवार के मलबे में दबने से तीन मासूमों की मौत, चार अन्य बच्चे घायल

Etv Bharat
दीवार गिरने से तीन की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 7:56 PM IST

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर जिले के दर्जीपुर में दीवार के गिरने से उसके मलबे में दबने से अब तक तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है. साथ ही चार अन्य बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि खेलते समय बच्चों पर गिरी थी जर्जर मकान की दीवार, जिसके मलबे में दबने से ये हादसा हुआ था.

बता दें कि, सुल्तानपुर के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के दर्जीपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. सोमवार शाम साढ़े चार बजे एक जर्जर मकान की दीवार और छज्जा बच्चों पर गिर गया. इस हादसे में तीन मासूमों की जान चली गई. घटना में शहबान (9) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी गंभीर रूप से घायल इशू और सैनूद को लखनऊ रेफर किया गया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

घटनास्थल का तहसीलदार ने किया दौरा (Video Credit; ETV Bharat)

हादसे के समय सात बच्चे मुस्तकीन उर्फ बखेडू के अधूरे पड़े पक्के मकान पर खेल रहे थे. इनमें शहबान, सैनुद, आलिम, आरिज, सैयम, मो.इसु और असरफ शामिल थे. अचानक छज्जा सहित पक्की दीवार गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर बच्चों को मलबे से निकाला. भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव और कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने घायल बच्चों को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

मलबा हटाने के दौरान चार और लोग घायल हुए. इनमें वारिस (24), रज्जाक (32), आफताब आलम (28) और शेहरे (42) शामिल हैं. जयसिंहपुर तहसीलदार मयंक मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि दीवार जर्जर थी, जिससे ये हादसा हुआ. पीड़ित परिवारों को शासन से मदद दी जाएगी. हादसे के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में महिला की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, झगड़े के बाद आपा खो बैठा पति

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर जिले के दर्जीपुर में दीवार के गिरने से उसके मलबे में दबने से अब तक तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है. साथ ही चार अन्य बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि खेलते समय बच्चों पर गिरी थी जर्जर मकान की दीवार, जिसके मलबे में दबने से ये हादसा हुआ था.

बता दें कि, सुल्तानपुर के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के दर्जीपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. सोमवार शाम साढ़े चार बजे एक जर्जर मकान की दीवार और छज्जा बच्चों पर गिर गया. इस हादसे में तीन मासूमों की जान चली गई. घटना में शहबान (9) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी गंभीर रूप से घायल इशू और सैनूद को लखनऊ रेफर किया गया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

घटनास्थल का तहसीलदार ने किया दौरा (Video Credit; ETV Bharat)

हादसे के समय सात बच्चे मुस्तकीन उर्फ बखेडू के अधूरे पड़े पक्के मकान पर खेल रहे थे. इनमें शहबान, सैनुद, आलिम, आरिज, सैयम, मो.इसु और असरफ शामिल थे. अचानक छज्जा सहित पक्की दीवार गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर बच्चों को मलबे से निकाला. भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव और कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने घायल बच्चों को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

मलबा हटाने के दौरान चार और लोग घायल हुए. इनमें वारिस (24), रज्जाक (32), आफताब आलम (28) और शेहरे (42) शामिल हैं. जयसिंहपुर तहसीलदार मयंक मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि दीवार जर्जर थी, जिससे ये हादसा हुआ. पीड़ित परिवारों को शासन से मदद दी जाएगी. हादसे के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में महिला की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, झगड़े के बाद आपा खो बैठा पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.