दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के वेलकम इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या, मृतक के भाई ने कही ये बात - Youth Stabbed to Death in Delhi - YOUTH STABBED TO DEATH IN DELHI

Youth Stabbed to Death in Delhi: राजधानी के वेलकम इलाके में युवक को चाकू मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है. वहीं मृतक के भाई ने घटना को लेकर खुलासा किया, आइए जानते हैं..

वेलकम इलाके में युवक की चाकू गोद का हत्या
वेलकम इलाके में युवक की चाकू गोद का हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 4, 2024, 7:22 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में 23 साल के युवक की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर (जीटीबी )अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है. मृतक की पहचान कासिम के रूप में की गई है और वह वेलकम इलाके का ही रहने वाला था. मिली जानकारी के मुताबिक वह स्क्रैप का काम करता था.

कासिम के भाई सलमान ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली की उनके भाई कासिम को किसी ने वेलकम इलाके के विनोद पहलवान चौक पर चाकू मार दिया है. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और वह खून से लथपथ भाई को अस्पताल ले जाने लगा. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद कासिम को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: MTNL के रिटायर्ड कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, जांच शुरू

सलमान का कहना है कि उसे समझ नहीं आ रहा कि उसके भाई की हत्या किसने और क्यों की है. कासिम की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटस्थल का निरीक्षण कराया गया है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के तिलक नगर में दो महिलाओं पर चाकू से हमला, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details