युवक की हत्या मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat Jhunjhunu) सूरजगढ़ (झुंझुनूं): जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके महपालवास गांव में गत 6 अगस्त की रात को प्रेम विवाह की रंजिश को लेकर एक युवक की गोलियां मार कर हत्या मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
झुंझुनूं एसपी राजर्षि राज वर्मा ने वारदात को लेकर जानकारी देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया. पुलिस ने वारदात के सूत्रधार मुख्य आरोपी रिंकू सिंह के साथ ही दक्षित, विकास और सुमित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को चूरू के सरदारशहर क्षेत्र के मेहरासर गांव से दबोच कर गिरफ्तार किया. आपको बता दें कि गत 6 अगस्त की रात को महपालवास गांव निवासी अमित की बोलेरो गाड़ी में आए लोगों ने घर में घुसकर तलवार और गोलियों से भून हत्या कर दी थी.
पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर की खौफनाक हिस्ट्री, अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी का साथ मिलकर उतारा मौत के घाट - Blind Murder Case
परिजनों ने मृतक के साले रिंकू सहित अन्य लोगों पर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. वारदात के खुलासे के लिए एक एएसपी, एक सीओ और जिले के 6 थानों के SHO के निर्देशन में 10 टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में भेजी गई. पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों बाद ही वारदात में प्रयुक्त वाहन और वाहन चालक मोहित को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी शनिवार को धरे गए.
पढ़ें:मामी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार - Murder Accused Arrested
एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी रिंकू से प्रारम्भिक पूछताछ में ये निकलकर आया है कि रिंकू और मृतक अमित की पूर्व में जान पहचान थी, जिसमें उसकी अनबन हो गई. अनबन के बाद अमित ने उसे उसकी बहन के साथ शादी करने की चेतावनी दी थी. जनवरी में अमित ने उसकी बहन के साथ शादी कर ली. शादी के बाद भी मृतक अमित उसका उपहास करता था. जिसका बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात के खुलासे के लिए पुलिस ने 200 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की और 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले. मामले में कुल 7 आरोपियों के शामिल होने की बात पुलिस द्वारा बताई जा रही है. पुलिस पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद शेष दो आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.