उदयपुर.जिले में महिला मित्र को लेकर हुए विवाद के बाद चाकूबाजी कर एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी मिलन भगोरा पुत्र कांतिलाल और जयदीप डामोर उर्फ घेवा पुत्र रमेश चन्द्र को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया है.
एसपी योगेश यादव ने बताया कि रविवार को गांव लराठी फला वांदिला खेरवाड़ा निवासी ललित मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके दोस्त अजय मीणा की महिला मित्र को मैसेज करने की बात को लेकर शनिवार की शाम वह अजय के साथ अभिषेक मीणा व तीन अन्य दोस्तों को लेकर बात करने हिरण मगरी में भोपामगरी सेक्टर 3 गए थे. इसी दौरान आरोपी मिलन भगोरा व जयदीप डामोर एवं दो अन्य ने उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की और अभिषेक मीणा के चाकू मार दिया. इलाज के दौरान अभिषेक मीणा की मौत हो गई. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.