समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां तमिलनाडु में रहकर मजदूरी करने वाले एक युवक की समस्तीपुर में गला रेतकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मुफस्सिल थाना इलाके से युवक के शव को बरामद किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
कल शाम से था लापता:दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरेरा गांव के रहने वाले अर्जुन पासवान का 18 वर्षीय पुत्र राजकपूर कुमार कल शाम से अपने घर से लापता था. ऐसे में मंगलवार को सिलौत गांव के पास चौर में उसका गला रेता हुआ शव बरामद हुआ है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना पर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है.
तमिलनाडु से अपने घर आया था: मामले को लेकर मृत युवक के भाई पंकज कुमार ने बताया कि वे एक हफ्ता पहले ही तमिलनाडु से अपने घर आया था. सोमवार देर शाम अपने कुछ दोस्तों को बुलाने पर खाना खाकर अपने घर से निकला था. लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा. ऐसे में भाई और परिजनों ने रात भर खोजबीन की और फिर सुबह जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी.
गांव के पास चौर से शव बारमद: सुबह से ही पुलिस ने जांच करते हुए युवक के शव को सिलौत गांव के पास चौर से बारमद किया. युवक के गले पर धारदार हथियार से गला रेतने के निशान थे. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, परिजन एवं ग्रामीणों के गर्म तेवर को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
"पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. मृत युवक जिस दोस्त के साथ था, उसके बारे में खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन परिजनों से पूछताछ की जा रही है." - संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी
इसे भी पढ़े- नालंदा में गला रेतकर लड़की की हत्या, पटना की सीमा के पास फेंका शव