ETV Bharat / state

'मखाना बोर्ड के लिए किसानों से करेंगे चर्चा, शिवराज बोले- 'बंगला में कैद नहीं रहते हमारे पीएम' - SHIVRAJ SINGH

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर आ रहे हैं. उनके बिहार दौरे को लेकर रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे.

पटना में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
पटना में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2025, 5:36 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे और ऐसे में उनके दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है. रविवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे. वहां से वे राधा मोहन सिंह के साथ दरभंगा रवाना हुए. पत्रकारों से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार अद्भुत राज्य है. यहां का टैलेंट, यहां के मेहनती किसान और विशेषकर बिहार का मखाना सुपर फूड है.

पटना पहुंचे शिवराज सिंह चौहान: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री के आगमन के कार्यक्रम की तैयारियां भी देखेंगे क्योंकि कार्यक्रम केवल बिहार में नहीं है, देशभर के किसानों के लिए है. बिहार के साथ और सभी जिलों में ब्लॉक मुख्यालयों पर, पंचायतों में और विशेषकर कृषि विज्ञान केंद्रों में किसान, पीएम मोदी को सुनने के लिए इकट्ठा होंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

मखाना बोर्ड बनेगा: फिलहाल मखाना उत्पादक किसान कई कठिनाइयों में काम करते हैं. टेक्नोलॉजी के माध्यम से उन कठिनाइयों को दूर किए जाने की कोशिश है और इसलिए ही इस बोर्ड का गठन किया जा रहा है. इसलिए तय किया कि कृषि भवन में बैठकर मखाना बोर्ड नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि आज मैं स्वयं मखाना उत्पादक किसानों के साथ चर्चा करेंगे, बातचीत करेंगे, क्या होना चाहिए, उनसे बेहतर कोई नहीं बता सकता और उनसे चर्चा के बाद मखाना बोर्ड का स्वरूप तय किया जाएगा.

भागलपुर में किसान सम्मान निधि की देंगें राशि: उन्होंने कहा कि कल "प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर पधार रहे हैं और देश के 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में 22 हजार 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की किसान सम्मान निधि की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से देंगे." प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि छोटे किसानों के लिए वरदान है और पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी बिहार के दरभंगा से किसानों के खाते में ये राशि डालने वाले हैं.

पीएम मोदी का बिहार दौरा
पीएम मोदी का बिहार दौरा (ETV Bharat)

बंगला में कैद नहीं रहते हमारे पीएम: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा कहा तेजस्वी यादव जान ले प्रधानमंत्री अभी उतर रहे हैं. मध्य प्रदेश वहां कोई चुनाव नहीं है. वह यह भी जान ले है कि यहां के बाद जाएंगे प्रधानमंत्री जाएंगे असम वहां कोई चुनाव नहीं है. इसके पहले की प्रधानमंत्री के दौरे देख लो हमारे प्रधानमंत्री बंग्लो में कैद नहीं रहते हैं. जनता के बीच जाते है. इंडिया-पाकिस्तान बीच होने वाले मैच पर शिवराज सिंह चौहान ने की भारत की जीत होगी.

ये भी पढ़ें

पीएम किसान निधि योजना: इस दिन 10 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगी खुशखबरी, चेक करते रहें अकाउंट

चुनावी साल में पहली बार बिहार आ रहे पीएम मोदी, देशभर के किसानों को ट्रांसफर करेंगे 'किसान सम्मान निधि' की किश्त

शिवराज सिंह चौहान से मिले श्रवण कुमार, 5.5 लाख अतिरिक्त PM आवास आवंटित करने का मिला आश्वासन

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे और ऐसे में उनके दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है. रविवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे. वहां से वे राधा मोहन सिंह के साथ दरभंगा रवाना हुए. पत्रकारों से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार अद्भुत राज्य है. यहां का टैलेंट, यहां के मेहनती किसान और विशेषकर बिहार का मखाना सुपर फूड है.

पटना पहुंचे शिवराज सिंह चौहान: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री के आगमन के कार्यक्रम की तैयारियां भी देखेंगे क्योंकि कार्यक्रम केवल बिहार में नहीं है, देशभर के किसानों के लिए है. बिहार के साथ और सभी जिलों में ब्लॉक मुख्यालयों पर, पंचायतों में और विशेषकर कृषि विज्ञान केंद्रों में किसान, पीएम मोदी को सुनने के लिए इकट्ठा होंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

मखाना बोर्ड बनेगा: फिलहाल मखाना उत्पादक किसान कई कठिनाइयों में काम करते हैं. टेक्नोलॉजी के माध्यम से उन कठिनाइयों को दूर किए जाने की कोशिश है और इसलिए ही इस बोर्ड का गठन किया जा रहा है. इसलिए तय किया कि कृषि भवन में बैठकर मखाना बोर्ड नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि आज मैं स्वयं मखाना उत्पादक किसानों के साथ चर्चा करेंगे, बातचीत करेंगे, क्या होना चाहिए, उनसे बेहतर कोई नहीं बता सकता और उनसे चर्चा के बाद मखाना बोर्ड का स्वरूप तय किया जाएगा.

भागलपुर में किसान सम्मान निधि की देंगें राशि: उन्होंने कहा कि कल "प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर पधार रहे हैं और देश के 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में 22 हजार 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की किसान सम्मान निधि की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से देंगे." प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि छोटे किसानों के लिए वरदान है और पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी बिहार के दरभंगा से किसानों के खाते में ये राशि डालने वाले हैं.

पीएम मोदी का बिहार दौरा
पीएम मोदी का बिहार दौरा (ETV Bharat)

बंगला में कैद नहीं रहते हमारे पीएम: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा कहा तेजस्वी यादव जान ले प्रधानमंत्री अभी उतर रहे हैं. मध्य प्रदेश वहां कोई चुनाव नहीं है. वह यह भी जान ले है कि यहां के बाद जाएंगे प्रधानमंत्री जाएंगे असम वहां कोई चुनाव नहीं है. इसके पहले की प्रधानमंत्री के दौरे देख लो हमारे प्रधानमंत्री बंग्लो में कैद नहीं रहते हैं. जनता के बीच जाते है. इंडिया-पाकिस्तान बीच होने वाले मैच पर शिवराज सिंह चौहान ने की भारत की जीत होगी.

ये भी पढ़ें

पीएम किसान निधि योजना: इस दिन 10 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगी खुशखबरी, चेक करते रहें अकाउंट

चुनावी साल में पहली बार बिहार आ रहे पीएम मोदी, देशभर के किसानों को ट्रांसफर करेंगे 'किसान सम्मान निधि' की किश्त

शिवराज सिंह चौहान से मिले श्रवण कुमार, 5.5 लाख अतिरिक्त PM आवास आवंटित करने का मिला आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.