पटना: बिहार के पटना में चोरी की बड़ी घटना सामने आयी है. राम जन्मभूमि निर्माण के ट्रस्टी और पूर्व एमएलसी दिवगंत कामेश्वर चौपाल के घर चोरों ने करीब 50 लाख रुपए के आभूषण और सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. कुछ दिन पहले ही कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया था. उन्हीं के श्राद्ध कर्म में पूरा परिवार गांव गया था.
खाली घर पाकर चोरी: चोरों ने खाली घर पाकर घटना को अंजाम दिया. घटना बेऊर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू महावीर कॉलोनी की है. चोरी की सूचना मिलने के बाद बेऊर थाने की पुलिस और फोरेंसिक की टीम पहुंचकर जांच कर रही है.
घर में बिखड़ा था सामान: बताया जा रहा है कि कामेश्वर चौपाल का श्राद्धकर्म पैतृक गांव सुपौल जिला में चल रहा था. सभी लोग क्रिया कर्म करके घर लौटे तो घर का नजारा देखकर दंग रह. गए सभी सामान बिखरे पड़े थे. सभी आभूषण की चोरी कर ली गई थी. जिसको देखने के बाद पूरा परिवार काफी दुखी हो गया. इसकी सूचना बेऊर थाना को दी गई.
"जब हम लोग घर पहुंचे तो में गेट का ताला टूटा हुआ था. घर में स्थित लॉकर से सोने चांदी के जेवरात सहित कैश गायब थे. सारा सामान बिखरा पड़ा था." -मीनाक्षी, कामेश्वर चौपाल की बहू
यह सब देखने के बाद कामेश्वर चौपाल के बेटे विद्यानंद विवेक ने इस मामले को लेकर बेऊर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. बेऊर थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
"चोरी को लेकर आवेदन दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. जल्द ही घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - विजय कुमार, बेऊर थाना प्रभारी
कामेश्वर चौपाल से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें