बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, जंगल से शव बरामद, दोस्तों पर ही हत्या करने का शक - Gaya Murder - GAYA MURDER

Gaya Murder : बिहार के गया में एक युवक का शव जंगल से बरामद किया गया है. गया जिले के आमस थाना अंतर्गत महापुर के जंगल से शव की बरामदगी की गई. युवक के परिजनों का शक है, कि उसके दोस्तों द्वारा ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. चेहरे को पत्थर से कूंचा गया है.

गया में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या
गया में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 28, 2024, 10:58 PM IST

गया : बिहार के गया में एक युवक का शव जंगल से बरामद किया गया है. गया जिले के आमस थाना अंतर्गत महापुर के जंगल से शव की बरामदगी की गई. मृतक की पहचान इंद्रदेव ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गई है. परिजनों का शक है कि उसके दोस्तों द्वारा ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, क्योंकि मृतक के चेहरे पर पत्थर से प्रहार करने के निशान हैं. फिलहाल आमस पुलिस मामले की छानबीन में जुट हुई है.

गया में युवक की हत्या: जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को बिट्टू कुमार अपने दो साथियों के साथ जंगल की ओर निकला था. ग्रामीणों की मानें तो वे सभी शराब पीने जंगल की ओर गए थे. दो साथियों के साथ घर से निकला बिट्टू वापस नहीं लौटा था. परिजनों को चिंता हुई, तो उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था. इस बीच उसका शव बरामद किया गया. शव बरामदगी के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

पत्थर से चेहरे पर प्रहार करने के निशान : परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बिट्टू कुमार की हत्या की गई है. उसके शरीर के कई हिस्सों पर पत्थर से प्रहार करने के निशान थे. शव की स्थिति बता रही है, कि उसकी हत्या की गई है और इस घटना में उसके साथ गए साथी शामिल है. आशंका है, कि शराब पीने के बाद इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

''इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर अग्रतार कार्रवाई हो रही है.''-इंद्रजीत कुमार, थानाध्यक्ष, आमस.

गांव वालों ने देखा जंगल में शव: जानकारी के अनुसार परिजन जब बिट्टू की खोजबीन कर रहे थे, तो उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. इस बीच जंगल की ओर चिड़िया फंसाने गए कुछ बहेलियों की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद गांव में इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद आमस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया.

हिरासत में मृतक का एक दोस्त : वहीं, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के एक साथी युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिया गया युवक औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना के पिपरा गांव का रहने वाला बताया जाता है. जानकारी के अनुसार औरंगाबाद का यह युवक अपने ससुराल महापुर बहेलिया टोले में कुछ दिनों से रह रहा था, जबकि बिट्टू अपने ननिहाल सांव पंचायत के वृंदावन में पिछले कई सालों से मकान बनाकर रह रहा था. इस बीच इस तरह की वारदात सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details