पटना: राजधानी पटना से लखनऊ जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. बताया गया है कि उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक जैसे ही पायलट को खराबी की जानकारी मिली तुरंत सभी पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया. इस फ्लाइट में कुल 114 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे.
पटना में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली है. विमान के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. अब लखनऊ से आने वाले 114 यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से लखनऊ भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
महाकुंभ को लेकर यात्रियों में इजाफा: फिलहाल इंडिगो के तरफ से किसी भी तरह की इसकी सूचना नहीं दी गई है, लेकिन पटना एयरपोर्ट पर पटना से लखनऊ जाने वाली विमान अभी भी खड़ी हुई है प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है. यही कारण है कि पटना से लखनऊ जाने वाले विमान में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. बावजूद इसके अगर हम कहें तो विमानन कंपनियों ने कोई अलग इंतेजामत नहीं किया है.
फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी: पटना एयरपोर्ट से पटना-लखनऊ के विमान से लोग प्रयागराज महाकुंभ को सफल करने जा रहे हैं लेकिन इसी बीच लखनऊ से पटना आने वाले यह विमान में तकनीकी गड़बड़ी हुई है. पटना एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा यात्री अभी भी इस विमान का इंतजार कर रहे हैं कि कब तक तकनीकी गड़बड़ी ठीक कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें